---विज्ञापन---

WWE

WWE SummerSlam 2025 में 8 स्टार्स की बादशाहत होगी खत्म, विजयरथ पर सवार होंगे Roman Reigns

WWE SummerSlam 2025 में इस बार तगड़े मुकाबले होने वाले हैं. फैंस को नए चैंपियन देखने को मिल सकते हैं. आइए आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Jul 31, 2025 09:18
WWE

WWE: WWE SummerSlam 2025 की तैयारियां पूरी हो गई हैं. दो दिन के इस इवेंट में 12 मुकाबले देखने को मिलेंगे. फैंस भी काफी उत्साहित हैं. रोमन रेंस, जॉन सीना, सीएम पंक, रैंडी ऑर्टन और कोडी रोड्स जैसे बड़े स्टार्स एक्शन में नज़र आएंगे. ट्रिपल एच ने जरूर बड़े सरप्राइज भी तैयार किए होंगे. खैर अब सट्टाबाजार भी आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए तैयार हो गया है. BetOnline ने अपनी रिपोर्ट में भाव बताते हुए संकेत दे दिए है कि किन स्टार्स की जीत होगी.

WWE SummerSlam 2025 में देखने को मिल सकते हैं नए चैंपियन

SummerSlam 2025 में जॉन सीना अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को कोडी रोड्स के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं. कोडी -300 के साथ जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. वह सीना की बादशाहत खत्म कर सकते हैं. शो में गुंथर भी सीएम पंक के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे. पंक -180 के साथ नए चैंपियन बनते हुए दिख रहे हैं. दोनों के बीच तगड़ा मैच होने की उम्मीद भी है.

---विज्ञापन---

विमेंस डिवीजन में भी बवाल मचना तय है. जेड कार्गिल -600 के साथ विमेंस चैंपियनशिप पर कब्जा कर सकती हैं. टिफनी स्ट्रेटन की हर दिख रही है. बैकी लिंच भी विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप लायरा वैल्किरिया के खिलाफ डिफेंड करेंगी. लायरा -200 के साथ जीत के लिए फेवरेट हैं. एंड्राडे और रे फीनिक्स -130 के साथ WWE टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम करते हुए दिख रहे हैं. एलेक्सा ब्लिस और शार्लेट फ्लेयर -700 के साथ विमेंस टैग टीम टाइटल जीत रही हैं.

इन स्टार्स को मिल सकती है सफलता

SummerSlam 2025 में विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए नेओमी का मुकाबला रिया रिप्ली और इयो स्काई के साथ होगा. नेओमी -1500 के साथ टाइटल रिटेन करती हुईं दिख रही हैं. डॉमिनिक मिस्टीरियो -200 के साथ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रिटेन कर सकते हैं. सोलो सिकोआ यूएस चैंपियनशिप को जेकब फाटू के खिलाफ डिफेंड करेंगे. सिकोआ -140 के साथ जीत दर्ज कर सकते हैं. रोमन रेंस और जे उसो भी ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड के खिलाफ जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. रैंडी ऑर्टन और जेली रोल -700 के साथ जीत के लिए फेवरेट हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE SummerSlam 2025 में Drew McIntyre दुश्मनों को धराशाई करने को तैयार, फैंस को दी खुशखबरी

First published on: Jul 31, 2025 09:18 AM

संबंधित खबरें