WWE: अगस्त, 2020 में रोमन रेंस ने WWE में हील टर्न लिया था. इसके बाद उनके साथ पॉल हेमन भी आ गए. रेंस का हील रन जबरदस्त रहा और वह कंपनी के बड़े स्टार बन गए. रेंस ने लगातार अपने कैरेक्टर को मजबूत किया. नए गिमिक भी अपनाए. रेंस की सफलता के पीछे हेमन का बड़ा हाथ था. WrestleMania 41 से रेंस और हेमन के रास्ते अलग हो गए हैं. वहां पर हेमन ने रेंस को धोखा दे दिया था. अब दोनों दुश्मन बन चुके हैं. खैर हेमन का अब रोमन के लिए प्यार उमड़ा है. उन्होंने ट्राइबल चीफ की तारीफ की है.
WWE हॉल ऑफ फेमर ने क्या कहा?
The Ariel Helwani में इस बार पॉल हेमन ने कई मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने रोमन रेंस के कैरेक्टर की जमकर तारीफ की. हेमन ने कहा कि उनकी नजरों में रेंस सबसे बेहतरीन विलेन रहे. दिग्गज ने कहा,”जब तक आप मुझे WWE का फ्यूचर नहीं दिखा देते तब तक आप मुझे रोमन रेंस से दूर नहीं कर सकते हैं. मैं रोमन को क्यों छोड़ूंगा. वह ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम हैं. मेरी लाइफ के अब तक के सबसे बेस्ट कलाकार रेंस हैं”.
हेमन ने आगे कहा,”मैं ट्राइबल चीफ के कैरेक्टर को ना सिर्फ टीवी का निर्दयी किरदार मानता हूं बल्कि यह उस दौर की बात है जब टॉम हार्डी पीकी ब्लाइंडर्स में अल्फी सोलोमंस का रोल निभा रहे थे और हमारे पास कॉल शाऊल भी था. रेंस का कैरेक्टर टीवी का सबसे जबरदस्त खलनायक और आज तक का मैंने देखा सबसे निर्दयी किरदार था”.
WWE Raw में रोमन रेंस के ऊपर हुआ हमला
WWE Raw में सैथ रॉलिंस और पॉल हेमन के ग्रुप ने तबाही मचाई हुई है. इनके साथ ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर भी हैं. SummerSlam 2025 में रेंस ने जे उसो के साथ मिलकर ब्रेकर और रीड को हराया था. इसके बाद Raw का पहला एपिसोड रेंस के लिए सही नहीं रहा. वहां पर रॉलिंस, रीड और ब्रेकर ने उनकी हालत खराब की. रेंस को रीड ने तीन सुनामी मूव लगाए. अब कहा जा रहा है कि रेंस कुछ समय के लिए टीवी से बाहर रहेंगे.
ये भी पढ़ें:-WWE में Brock Lesnar के अगले कदम का खुलासा, Triple H ने दी पूरी आजादी, द बीस्ट खुद संभालेंगे कमान