TrendingVenezuelaTrumpmamata banerjee

---विज्ञापन---

230 दिन बाद पूर्व WWE चैंपियन ने चखा जीत का स्वाद, इन-रिंग एक्शन में वापसी कर दुश्मन को किया ढेर

WWE Raw में इस हफ्ते लिव मॉर्गन ने लायरा वैल्किरिया के खिलाफ जबरदस्त मैच लड़ा. दोनों के बीच कड़ी टक्कर हुई. मॉर्गन ने अंत में शानदार जीत दर्ज की. उन्होंने लंबे समय बाद रेड ब्रांड में सफलता हासिल की है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

WWE स्टार की शानदार जीत

Liv Morgan: WWE सर्वाइवर सीरीज 2025 में लिव मॉर्गन ने धमाकेदार वापसी की थी. जून 2025 में इंजरी के बाद पहली बार वो टीवी पर नज़र आईं. इसके बाद से अभी तक मॉर्गन ने रिंग में कोई मैच नहीं लड़ा. इस हफ्ते Raw के एपिसोड में मॉर्गन ने वापसी के बाद अपना पहले मैच में कम्पीट किया. सबसे बड़ी बात है कि रेड ब्रांड में 230 दिन बाद मॉर्गन को पहली जीत मिली है. कहीं ना कहीं इससे मॉर्गन का मनोबल भी बड़ा होगा.

WWE Raw में लिव मॉर्गन का हुआ बड़ा मैच

सर्वाइवर सीरीज 2025 में लिव मॉर्गन ने वापसी कर डॉमिनिक मिस्टीरियो की मदद की थी. उन्होंने जॉन सीना पर अटैक किया था. मॉर्गन की मदद से ही मिस्टीरियो दूसरी बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने में सफल रहे. मॉर्गन इसके बाद से लगातार Raw में दिखाई दीं, लेकिन उन्होंने कोई मैच नहीं लड़ा. WWE ने इस हफ्ते उनका मैच लायरा वैल्किरिया के साथ बुक किया था.

---विज्ञापन---

Raw में मॉर्गन और लायरा ने फैंस को अच्छा मैच दिया. लायरा की मदद के लिए रिंगसाइड में बेली और मॉर्गन के साथ रॉक्सन परेज थीं. बेली और परेज के बीच ब्रॉल भी हुआ. परेज को बेली बैकस्टेज ले गईं. इसका पूरा फायदा मॉर्गन को मिला. उन्होंने लायरा को अपना फिनिशिंग मूव लगाया और पिन करते हुए जीत हासिल की. मॉर्गन ने इससे पहले रेड ब्रांड में अंतिम जीत रेसलमेनिया 41 के बाद Raw के पहले एपिसोड में हासिल की थी. वहां पर उन्होंने राकेल रॉड्रिगेज के साथ मिलकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी.

---विज्ञापन---

WWE WrestleMania 42 में लिव मॉर्गन का हो सकता है बड़ा मैच

WrestleMania 42 के लिए WWE ने अभी से प्लान बनाना शुरू कर दिया है. लिव मॉर्गन को भी खूब हाइप किया जा रहा है. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि WrestleMania 42 में मॉर्गन का मुकाबला मौजूदा विमेंस वर्ल्ड चैंपियन स्टेफनी वकेर के साथ हो सकता है. स्टेफनी की राइवलरी अभी जजमेंट डे की सदस्य राकेल रॉड्रिगेज के साथ चल रही है. मॉर्गन ने पिछले कुछ सालों में जबरदस्त काम किया है. कंपनी की टॉप स्टार्स की लिस्ट में उनका नाम आता है. ट्रिपल एच कहीं ना कहीं उन्हें मेगा इवेंट में बड़े मैच में ही रखेंगे.

ये भी पढ़ें:-WWE में 34 साल के रेसलर ने दिखाई हैवानियत, मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन पर जानेलवा हमला कर तोड़ा ‘पैर’


Topics:

---विज्ञापन---