---विज्ञापन---

WWE

WWE में वापसी करते ही AJ Lee का धमाका, सोशल मीडिया पर 24 घंटे के अंदर रच दिया इतिहास, Triple H हुए गदगद

WWE SmackDown के एपिसोड में एजे ली ने धमाकेदार वापसी कर फैंस को बहुत बड़ा सरप्राइज दिया. अब उनकी वजह से कंपनी को तगड़ा फायदा हुआ है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pankaj Joshi Updated: Sep 7, 2025 09:11
WWE

AJ Lee: WWE SmackDown का लेटेस्ट एपिसोड बहुत ही जबरदस्त रहा. मेन इवेंट में फैंस को बहुत बड़ा सरप्राइज मिला. सीएम पंक की पत्नी एजे ली ने 10 साल बाद WWE में वापसी की. उन्हें देखकर दर्शक खुश हो गए. ली ने बैकी लिंच के ऊपर अटैक किया, जिन्होंने कुछ दिनों से पंक को काफी परेशान किया था. ली की वजह से अब कंपनी को जबरदस्त फायदा हुआ है. ट्रिपल एच की खुशी दोगुनी हो गई होगी. सोशल मीडिया पर व्यूज की बाढ़ आ गई है.

WWE को हुआ जबरदस्त फायदा

एजे ली ने 2015 में WWE से रिटायरमेंट ले लिया था. 2023 के अंत में सीएम पंक ने कंपनी में वापसी की थी. तब से ली के आने का इंतजार भी फैंस कर रहे हैं. SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड शिकागो में था. 16 हजार से ज्यादा दर्शक एरीना में मौजूद थे. बैकी लिंच ने सीएम पंक का मजाक बनाकर उन्हें थप्पड़ लगाए. पंक ने कहा कि वह किसी महिला के ऊपर हाथ नहीं उठाते हैं. उन्होंने बताया कि उनके पास बैकी लिंच का जवाब देने के लिए एक शख्स है. इसके बाद ली ने धमाकेदार वापसी कर बैकी को मजा चखाया.

---विज्ञापन---

एजे ली के करिश्मे, लोकप्रियता और स्टारडम ने WWE को पहले ही बड़े रिजल्ट दे दिए हैं. आपको बता दें एजे की वापसी को पहले 24 घंटों में WWE सोशल प्लेटफॉर्म पर लगभग 130 मिलियन व्यूज मिले हैं. अब आप समझ सकते हैं कि कंपनी को इससे कितना फायदा हुआ होगा. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी को और ज्यादा नए दर्शक उनकी वजह से आगे मिलेंगे. वैसे ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी विमेन की वापसी पर इतने व्यूज मिले हैं. ली ने वापसी करते ही इतिहास रच दिया है.

WWE Wrestlepalooza 2025 में हो सकता है बड़ा मैच

Wrestlepalooza 2025 का आयोजन आगामी 20 सितंबर को होने वाला है. फैंस इसका बेसब्री से इंंतजार कर रहे हैं. शो के लिए कुछ बड़े मैचों का ऐलान कर दिया गया है. ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना के बीच टक्कर होगी. वहां पर एजे ली और सीएम पंक का मुकाबला सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच से हो सकता है. WWE द्वारा इस मैच का बहुत जल्द ऑफिशियल ऐलान किया जा सकता है. Raw के आगामी एपिसोड में WWE द्वारा बड़ा फैसला लिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:-CM Punk की पत्नी AJ Lee की 10 साल बाद घर वापसी, WWE रिंग में मौजूदा चैंपियन को किया ढेर

First published on: Sep 07, 2025 09:11 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.