SmackDown: WWE SmackDown का एपिसोड इस हफ्ते शानदार होने वाला है. यह Clash in Paris प्रीमियम लाइव इवेंट से पहले ब्लू ब्रांड का अंतिम शो होगा. कंपनी ने कुछ ऐलान पहले कर दिए थे. टॉप स्टार्स अपने एक्शन से सभी का दिल जीतेंगे. शो में Clash in Paris का बिल्डअप भी देखने को मिलेगा. जॉन सीना भी आएंगे तो अपने आप इवेंट को चार चांद लग जाएंगे. पिछले हफ्ते भी उन्होंने शिरकत की थी. भारतीय फैंस को SmackDown देखने के लिए अपनी नींद खराब करनी पड़ेगी क्योंकि टाइमिंग में बदलाव हो गया है.
कब शुरू होगा SmackDown का शो?
आप सभी जानते हैं कि WWE का इस समय यूरोप का दौरा चल रहा है. वीकली शोज और लाइव इवेंट वहां पर आयोजित किए जा रहे हैं. SmackDown का इवेंट फ्रांस के ल्योन में होगा. इस लिहाज से देखा जाए तो भारत में टाइम में बदलाव हो जाएगा. अभी तक हर शनिवार सुबह 5.30 बजे शो का प्रसारण होता था. इस हफ्ते का शो शुक्रवार 29 अगस्त की रात 11.30 बजे से शुरू होगा. यह शो दो घंटे का होगा. भारतीय फैंस को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. आप सभी जानते हैं कि भारत में अब WWE के सभी शोज का प्रसारण Netflix पर ही होता है.
It’s ALWAYS Tiffy Time ⏰✨ pic.twitter.com/cXC0bTJwxC
— WWE (@WWE) August 28, 2025
WWE SmackDown में होंगे तगड़े मुकाबले
SmackDown में इस हफ्ते सोलो सिकोआ अपनी यूएस चैंपियनशिप को सैमी ज़ेन के खिलाफ डिफेंड करेंगे. दोनों की राइवलरी अभी तक बढ़िया रही है. सैमी का दबदबा देखने को मिला है. कहा जा रहा है कि इस बार सैमी नए चैंपियन बन सकते हैं. इसके अलावा द स्ट्रीट प्रॉफिट्स (एंजेलो डॉकिंस और मोंटेज़ फोर्ड) का मुकाबला मेलो डोंट मिज (कार्मेलो हेज और द मिज़) से होगा. यह WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर्स मैच होगा. शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस भी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप दांव पर लगाएंगी. इनका मुकाबला सीर्केट हर्विस के पाइपर निवेन और एल्बा फायर से तय किया गया है. शो में जॉन सीना, टिफनी स्ट्रेटन, रैंडी ऑर्टन, जेड कार्गिल का जलवा भी देखने को मिलने वाला है. ऑर्टन और मैकइंटायर की राइवलरी पर सभी की नजरें रहेंगी.
Tomorrow on Smackdown#SmackDown pic.twitter.com/e03XzbigcG
— Roman Reigns SZN 💥 (@reigns_era) August 28, 2025
ये भी पढ़ें:-49 साल की WWE हसीना के बोल्ड और कातिलाना अंदाज ने लूटा फैंस का दिल, यंग स्टार्स का ग्लैमरस लुक भी पड़ा फीका