SmackDown: WWE SmackDown का लेटेस्ट एपिसोड बहुत ही जबरदस्त रहा. शिकागो में हुए इस शो में फैंस को खूब सरप्राइज मिले. तगड़े मुकाबले और धमाकेदार सैगमेंट हुए. ब्रॉक लैसनर ने वापसी कर बवाल मचाया. वहीं मेन इवेंट में एक बार फिर तबाही देखने को मिली. विमेंस डिवीजन ने भी बढ़िया काम किया. जॉन सीना ने शो में आकर चार चांद लगाए. अन्य स्टार्स ने भी इवेंट को हिट बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाई. आइए आपको SmackDown के रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.
जॉन सीना का सैगमेंट और यूएस चैंपियनशिप मैच
SmackDown की शुरुआत जॉन सीना ने की. सीना के लिए फैंस थैंक्यू यू के चैंट्स लगाए. सीना ने कहा कि वह बिना किसी प्लान के आए हैं और फैंस के साथ मस्ती करना चाहते हैं. सीना ने बताया कि यह आखिरी बार है जब वह शिकागो में ब्लू ब्रांड में होंगे. सीना ने 23 साल पहले शिकागो में किए गए डेब्यू के बारे में बताया. सैमी ज़ेन ने एंट्री की. सैमी ने सीना को यूएस चैंपियनशिप के लिए एक मौका देने की पेशकश की. सीना ने सैमी के चैलेंज को स्वीकार किया.
CHALLENGE ACCEPTED! 🔥 pic.twitter.com/t3PskzUQh3
— WWE (@WWE) September 6, 2025
सैमी ज़ेन और जॉन सीना के बीच यूएस चैंपियनशिप मैच हुआ. दोनों ने फैंस को बढ़िया मैच दिया. रिंग में तगड़े मूव्स देखने को मिले. खासतौर पर सीना ने काफी प्रभावित किया. कोई भी हार मानने को तैयार नहीं था. सीना और सैमी थक चुके थे. ब्रॉक लैसनर ने वापसी कर मैच में दखलअंदाजी की. उन्होंने पहले सैमी को एक एफ-5 लगाया और इसके बाद सीना को दो एफ-5 देकर उनकी हालत खराब कर दी.
THE BEAST HAS BEEN UNLEASHED!!! 😤 pic.twitter.com/MHNdAuLrJY
— WWE (@WWE) September 6, 2025
डेमियन प्रीस्ट का मैच
शो में डेमियन प्रीस्ट का मैच एलिस्टर ब्लैक के साथ हुआ. ब्लैक ने मैच शुरू होने से पहले ही प्रीस्ट पर हमला कर दिया. दोनों के बीच तगड़ा ब्रॉल देखने को मिला. बड़ी मुश्किल से मैच शुरू हो पाया. मैच में ब्लैक का दबदबा देखने को मिला. प्रीस्ट ज्यादा कुछ खास इस बार नहीं कर पाए. मैच का अंत भी शानदार रहा. प्रीस्ट ने ब्लैक को साउथ ऑफ हेवन लगाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. एलिस्टर ने रेफरी को पकड़कर प्रीस्ट के सामने धकेल दिया. इसके बाद एलिस्टर ने प्रीस्ट को ब्लैक मॉस मूव लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की.
.@Aleister_Blxck is gonna be feeling that one for days 😬 pic.twitter.com/uG16cGAAsH
— WWE (@WWE) September 6, 2025
विमेंस यूएस चैंपियनशिप मैच
जूलिया ने मीचीन के खिलाफ विमेंस यूएस चैंपियनशिप डिफेंड की. पिछले हफ्ते ही इस मैच का ऐलान कर दिया गया था. दोनों के बीच तगड़ा मैच हुआ. मैच में कियाना जेम्स ने भी दखलअंदाजी की. इसका फायदा जूलिया को मिला. उन्होंने अपना फिनिशिंग मूव मीचीन को लगाया और पिन करते हुए टाइटल रिटेन किया.
.@kianajames_wwe made sure to get some payback 😤 pic.twitter.com/QRWUA5YljT
— WWE (@WWE) September 6, 2025
मेन इवेंट
सैथ रॉलिंस फैंस के बीच से एंट्री की. उन्होंने सीएम पंक का मजाक बनाया और बैकी लिंच की तारीफ की. रॉलिंस ने बैकी को इंट्रोड्यूस किया. बैकी ने रिंग में आकर पंक सहित शिकागो का मजाक बनाया. फैंस ने इस दौरान एजे ली के चैंट्स लगाया. पंक ने एंट्री की. पंक ने कहा कि वह अपने घर में बैकी की हालत खराब कर सकते हैं. बैकी ने पंक को थप्पड़ मारकर उनका मजाक उड़ाया. पंक रिंग से बाहर गए. उन्होंने कहा कि वह किसी महिला के ऊपर हाथ नहीं उठाते हैं. पंक ने कहा कि उनके पास कोई है जो बैकी को जवाब दे सकता है. एजे ली ने वापसी की. ली ने रिंग में आकर बैकी की जमकर कुटाई कर दी. फैंस ली की देखकर बहुत खुश हुए.
Chicago's very own @cmpunk has arrived!!! 💪 pic.twitter.com/Zo6uHb8Njg
— WWE (@WWE) September 6, 2025
AJ LEE IS BACK!!!!! 🙌 pic.twitter.com/UPsT7EcVdE
— WWE (@WWE) September 6, 2025
ये भी पढ़ें:-2 F-5 और John Cena चारों खाने चित…WWE में Brock Lesnar ने वापसी कर दिग्गज के छुड़ाए छक्के