---विज्ञापन---

WWE

Triple H ने Vince McMahon के चेले को ‘निकाला’, अधर में लटका WWE फ्यूचर!

WWE में ऑस्टिन थ्योरी की बुकिंग पिछले कुछ सालों में विवादों के घेरे में रही है. ट्रिपल एच के एरा में वह खास काम नहीं कर पाए हैं. अब उन्हें लेकर बुरी खबर सामने आ रही है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Aug 7, 2025 10:22
WWE

WWE: 2022 में विंस मैकमैहन के जाने के बाद ट्रिपल एच ने WWE की कमान क्रिएटिव हेड के रूप में संभाली. द गेम के एरा में कुछ स्टार्स की बुरी दुर्दशा हो गई, जिसमें से एक ऑस्टिन थ्योरी हैं. थ्योरी को विंस ने तगड़ा पुश दिया. खुद मैकमैहन ने उनके साथ स्टोरी पर काम किया. हालांकि, ट्रिपल एच के राज में थ्योरी को बिल्कुल भी पुश नहीं मिला. ग्रेसन वॉलर के साथ उन्हें टैग टीम में डाल दिया गया. पिछले कुछ समय से चर्चा चल रही है कि थ्योरी को बहुत जल्द रिलीज किया जा सकता है. ऐसी ही अब संभावनाएं बन रही हैं. थ्योरी को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है.

ऑस्टिन थ्योरी को लेकर बड़ी जानकारी

पूर्व यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर ने करीब एक साल से भी ज्यादा समय तक Raw और SmackDown में साथ काम किया. दोनों ने टैग टीम चैंपियनशिप भी हासिल की. पिछले कुछ महीनों में कंपनी ने कई बार थ्योरी और वॉलर के अलग होने के संकेत दिए. वॉलर मौजूदा समय में द न्यू डे के पीछे लगे हुए हैं. वहीं थ्योरी टीवी से गायब हो गए हैं.

---विज्ञापन---

PWInsider की रिपोर्ट के अनुसार ऑस्टिन थ्योरी को WWE ने एक्टिव रेसलर्स की इंटरनल लिस्ट से हटा दिया है. इस खबर से फैंस निराश हो गए. लोगों को लगा कि उन्हें रिलीज कर दिया गया है. इस बीच Fightful Select ने बड़ा अपडेट दिया. रिपोर्ट में कहा गया कि थ्योरी को पूरी तरह से रोस्टर से बाहर नहीं किया गया है. उन्हें इंजर्ड स्टार्स की लिस्ट में डाला गया है. अब सवाल यह खड़ा हो रहा है कि थ्योरी किस इंजरी से जूझ रहे हैं. इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. मामला कुछ भी हो लेकिन थ्योरी के साथ पिछले कुछ समय से कंपनी द्वारा अच्छा बर्ताव नहीं किया जा रहा है. एक तरह से कहा जाए तो अब उनकी वापसी मुश्किल ही लग रही है.

ऑस्टिन थ्योरी ने कब लड़ा था WWE में अंतिम मैच?

ऑस्टिन थ्योरी ने आखिरी बार 14 जुलाई, 2025 को WWE Raw टेपिंग में मेन इवेंट मैच मे हिस्सा लिया था. वहां पर उनका मुकाबला एल ग्रांडे अमेरिकानो के साथ हुआ. थ्योरी को हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद से वह टीवी पर नज़र नहीं आए हैं. थ्योरी का फ्यूचर को लेकर अब संशय बरकरार है. WWE में उनका भविष्य ज्यादा खास नहीं लग रहा है. कुछ दिनों में यह भी खबर आ सकती है कि कंपनी ने उन्हें रिलीज कर दिया है.

ये भी पढ़ें:-WWE को मिला नया घर, अरबों की डील साइन कर दिया तोहफा, Triple H सहित बड़े स्टार्स हुए गदगद

First published on: Aug 07, 2025 10:22 AM

संबंधित खबरें