---विज्ञापन---

WWE

WWE की खूबसूरत हसीना को साथी रेसलर्स ने जीते जी दे दी ‘विदाई’, 8 महीने बाद होगी वापसी

WWE Raw में जजमेंट डे ग्रुप ने एक ऐसा काम किया जिसे देखकर सभी हैरानी में पड़ गए. अपने साथी लिव मॉर्गन को लेकर उनका कदम देखकर राकेल रॉड्रिगेज खुश नहीं दिखीं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pankaj Updated: Jul 8, 2025 10:48
WWE Raw

WWE: कुछ हफ्ते पहले अपनी खूबसूरत अदाओं के लिए प्रसिद्ध लिव मॉर्गन को बड़ा झटका लगा था. Raw में कायरी सेन के खिलाफ मुकाबले के दौरान उनकी हाथों की लैंडिंग गलत तरह से हुई थी, जिस कारण उनके शोल्डर में इंजरी आ गई. बाद में पता चला कि वह कुछ महीनों के लिए बाहर हो गई हैं. इस खबर को सुनने के बाद फैंस का दिल टूट गया था.

Raw के लेटेस्ट एपिसोड में बैकस्टेज जजमेंट डे टीम साथ में नज़र आई. वहां पर फिन बैलर ने मॉर्गन को लेकर खास अपडेट दिया. साथ ही साथ ग्रुप ने एक इमोशनल कदम भी मॉर्गन को लेकर उठाया. हालांकि, इस बात से विमेंस टैग टीम चैंपियन राकेल रॉड्रिगेज खुश नहीं थीं. इसके बाद उन्हें बैलर ने कुछ बातों पर विचार करने के लिए कहा.

---विज्ञापन---

WWE Raw में हुआ खास सैगमेंट

Raw में बैकस्टेज फिन बैलर अपने टाइटल को चमकाते हुए नजर आए. जजमेंट डे के अन्य सदस्य भी वहां पर पहुंचे. परेज ने लिव मॉर्गन का मेमोरियल बनाया हुआ था, जिसे देखकर राकेल रॉड्रिगेज चिंता में पड़ गईं. परेज ने कहा कि उन्होंने इसे डॉमिनिक मिस्टीरियो के लिए बनाया है. राकेल ने कहा कि मॉर्गन अभी मरी नहीं हैं. बैलर ने इसके बाद बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि शोल्डर इंजरी को ठीक होने में बहुत समय लगता है और लिव करीब आठ महीने तक बाहर रहेंगी.

लिव मॉर्गन से छीना गया टाइटल

राकेल रॉड्रिगेज और लिव मॉर्गन ने रेसलमेनिया 41 के बाद Raw के पहले एपिसोड में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी.  दोनों का टाइटल रन अच्छा जा रहा था लेकिन मॉर्गन की इंजरी से सब गड़बड़ हो गया. पिछले हफ्ते WWE ने एक बड़ा कदम उठाया. एडम पीयर्स और निक एल्डिस ने लिव की चैंपियनशिप रॉक्सन परेज को दे दी. अब वह राकेल रॉड्रिगेज के साथ आगे कमान संभालेंगी. मॉर्गन की वापसी को लेकर अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आया है. इस साल अब उनका रिंग में आना काफी मुश्किल लग रहा है. 2026 में ही वह किसी बड़े इवेंट में वापस आकर फैंस को सरप्राइज दे सकती हैं.

ये भी पढ़ें:-WWE से Roman Reigns का साथी अनिश्चितकाल के लिए बाहर, फैंस का टूटा दिल, SummerSlam 2025 से छुट्टी!

First published on: Jul 08, 2025 10:48 AM

संबंधित खबरें