WWE: कुछ हफ्ते पहले अपनी खूबसूरत अदाओं के लिए प्रसिद्ध लिव मॉर्गन को बड़ा झटका लगा था. Raw में कायरी सेन के खिलाफ मुकाबले के दौरान उनकी हाथों की लैंडिंग गलत तरह से हुई थी, जिस कारण उनके शोल्डर में इंजरी आ गई. बाद में पता चला कि वह कुछ महीनों के लिए बाहर हो गई हैं. इस खबर को सुनने के बाद फैंस का दिल टूट गया था.
Raw के लेटेस्ट एपिसोड में बैकस्टेज जजमेंट डे टीम साथ में नज़र आई. वहां पर फिन बैलर ने मॉर्गन को लेकर खास अपडेट दिया. साथ ही साथ ग्रुप ने एक इमोशनल कदम भी मॉर्गन को लेकर उठाया. हालांकि, इस बात से विमेंस टैग टीम चैंपियन राकेल रॉड्रिगेज खुश नहीं थीं. इसके बाद उन्हें बैलर ने कुछ बातों पर विचार करने के लिए कहा.
WWE Raw में हुआ खास सैगमेंट
Raw में बैकस्टेज फिन बैलर अपने टाइटल को चमकाते हुए नजर आए. जजमेंट डे के अन्य सदस्य भी वहां पर पहुंचे. परेज ने लिव मॉर्गन का मेमोरियल बनाया हुआ था, जिसे देखकर राकेल रॉड्रिगेज चिंता में पड़ गईं. परेज ने कहा कि उन्होंने इसे डॉमिनिक मिस्टीरियो के लिए बनाया है. राकेल ने कहा कि मॉर्गन अभी मरी नहीं हैं. बैलर ने इसके बाद बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि शोल्डर इंजरी को ठीक होने में बहुत समय लगता है और लिव करीब आठ महीने तक बाहर रहेंगी.
They made a candle lit tribute for Liv Morgan 😭#WWERAW pic.twitter.com/6MgEb7BFfs
---विज्ञापन---— FADE (@FadeAwayMedia) July 8, 2025
लिव मॉर्गन से छीना गया टाइटल
राकेल रॉड्रिगेज और लिव मॉर्गन ने रेसलमेनिया 41 के बाद Raw के पहले एपिसोड में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी. दोनों का टाइटल रन अच्छा जा रहा था लेकिन मॉर्गन की इंजरी से सब गड़बड़ हो गया. पिछले हफ्ते WWE ने एक बड़ा कदम उठाया. एडम पीयर्स और निक एल्डिस ने लिव की चैंपियनशिप रॉक्सन परेज को दे दी. अब वह राकेल रॉड्रिगेज के साथ आगे कमान संभालेंगी. मॉर्गन की वापसी को लेकर अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आया है. इस साल अब उनका रिंग में आना काफी मुश्किल लग रहा है. 2026 में ही वह किसी बड़े इवेंट में वापस आकर फैंस को सरप्राइज दे सकती हैं.
Roxanne Perez now is a Tag Team Champion her 1st title on the main roster in WWE pic.twitter.com/6L9lRf0UJd
— CrispyWrestling (@CrispyWrestlin) June 30, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE से Roman Reigns का साथी अनिश्चितकाल के लिए बाहर, फैंस का टूटा दिल, SummerSlam 2025 से छुट्टी!