Raw: Survivor Series 2025 से पहले WWE Raw का अंतिम एपिसोड जबरदस्त रहा. फैंस को तगड़े मैच और सैगमेंट देखने को मिले. शुरुआत से लेकर अंत तक रोमांच बना रहा. शो की शुरुआत में रोमन रेंस ने की. वहां पर सीएम पंक और कोडी रोड्स भी आए. Survivor Series का बिल्डअप शो में खास अंदाज में हुआ. दर्शकों ने भी अपने चहेते रेसलर्स को खूब चीयर किया. विमेंस डिवीजन ने भी तबाही मचाई. मेन इवेंट में एक बार फिर बवाल देखने को मिला. आइए आपको Raw रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.
रोमन रेंस का सैगमेंट
शो की शुरुआत रोमन रेंस ने की. उन्होंने खुद को फैंस से एक्नॉलेज करने के लिए कहा. तुरंत ही कोडी रोड्स ने एंट्री की. कोडी ने रोमन से पूछा कि वह क्यों वॉरगेम्स मैच का हिस्सा हैं. रोमन ने कहा कि उन्होंने अपने परिवार द उसोज़ की वजह से फैसला लिया है. कोडी ने कहा कि उनकी टीम में रेंस का स्वागत है. इसके बाद सीएम पंक ने एंट्री की. पंक ने कहा कि Raw में उनका ही दबदबा रहेगा. रेंस ने कहा कि वह पॉल हेमन से नफरत करते हैं और द विज़न का अंत चाहते हैं. इस बात पर सभी सहमत हो गए. अंत में रेंस ने कहा कि उनके कंधे पर टाइटल अच्छा लगेगा. उन्होंने कोडी और पंक दोनों की तरफ देखा. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि वह किस स्टार से ऐसा कह रहे हैं.
The OTC wants GOLD. 🏆
— WWE (@WWE) November 25, 2025
Can Roman Reigns be trusted at WarGames? pic.twitter.com/XrJK3hJvxf
गुंथर का मैच
गुंथर और कार्मेलो हेज के बीच Last Time is Now टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मैच हुआ. दोनों स्टार्स ने फैंस को तगड़ा मैच दिया. हेज ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता. उन्होंने गुंथर को खूब अंदाज में चुनौती दी. मैच का अंत भी गजब का रहा. गुंथर ने हेज को क्लोथलाइन मारा और फिर पावरबॉम्ब दिया. उन्होंने हेज पर अपना स्लीपर होल्ड सबमिशन मूव लगाया. हेज ने इससे वापसी की लेकिन गुंथर ने उन्हें पावरबॉम्ब लगा दिया. इसके बाद गुंथर ने हेज को पिन किया और जीत दर्ज की.
WHAT. A. MATCH. 🔥
— WWE (@WWE) November 25, 2025
Carmelo Hayes put up one hell of a fight but Gunther prevailed!
Next stop for The Ring General: The semifinals of The Last Time Is Now Tournament! pic.twitter.com/UYdplBGn2Q
डॉमिनिक मिस्टीरियो का सैगमेंट
डॉमिनिक मिस्टीरियो ने जॉन सीना को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि वह इस हफ्ते सीना का सफाया कर देंगे. मिस्टीरियो ने कहा कि वह सीना के रिटायरमेंट टूर को खत्म कर देंगे. उन्होंने खुद को अब तक का सबसे महान मिस्टीरियो कहा. इसके बाद तुरंत ही जॉन सीना का म्यूजिक बज गया. सीना तो नहीं आए लेकिन एक बच्चा उनके अंदाज में बाहर आया. मिस्टीरियो नकली सीना को देखकर काफी गुस्से में आ गए. मिस्टीरियो ने बच्चे को किक मारकर गिरा दिया. इसके बाद उन्होंने फाइव-नकल शफल भी लगाया. मिस्टीरियो ने बच्चे को अंत में 619 और फ्रॉग स्प्लैश मारा.
This is pathetic, Dom! 👎
— WWE (@WWE) November 25, 2025
Good luck at Survivor Series on Saturday.
You're gonna need it. pic.twitter.com/fqxDV3nO9E
रे मिस्टीरियो का मैच
रे मिस्टीरियो का मुकाबला जेडी मैकडॉना के साथ हुआ. इस मैच में फिन बैलर ने भी दखलअंदाजी की कोशिश की. मिस्टीरियो ने बहुत ही तगड़ा प्रदर्शन किया. मैच का अंत भी गजब का रहा. मिस्टीरियो ने मैकडॉना को 619 लगाने को कोशिश की लेकिन बैलर ने उन्हें गिरा दिया. जेडी ने गलती से बैलर के ऊपर हमला कर दिया. इसका फायदा मिस्टीरियो को मिल गया. उन्होंने मैकडॉना को पहले 619 और फिर स्प्लैश लगाकर पिन करते हुए जीत दर्ज की.
Stay in your lane next time, Finn! 🤗 pic.twitter.com/r0gSA04US3
— WWE (@WWE) November 25, 2025
बैकी लिंच का सैगमेंट
बैकी लिंच ने पिछले हफ्ते मिली हार के बारे में बात की. इसके बाद नाया जैक्स, लैश लीजेंड और काबुकी वॉरियर्स ने एंट्री की. बैकी ने जेसिका कार को खराब रेफरी बताया. बैकी ने कहा कि एजे ली वॉरगेम्स मैच में आकर गलती कर रही हैं. बैकी ने अपने साथियों के बारे में भी बात की और सभी को ताकतवर बताया. इसके बाद रिया रिप्ली, इयो स्काई, शार्लेट फ्लेयर, एलेक्सा ब्लिस और एजे ली ने एंट्री की. एजे ने रिंग में आकर अपनी बात रखी. इसके बाद तगड़ा ब्रॉल हुआ. अंत में बेबीफेस टीम का दबदबा देखने को मिला.
AJ Lee doesn't BARK BARK BARK… she BITES.
— WWE (@WWE) November 25, 2025
These teams are READY FOR WAR THIS SATURDAY. 😤 pic.twitter.com/fUc0XqXWTO
सोलो सिकोआ का मैच
सोलो सिकोआ और पेंटा के बीच Last Time is Now टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मैच हुआ. दोनों के बीच मैच हुआ. रिंगसाइड में दोनों ने एक-दूसरे पर हमला किया. सोलो ने पेंटा को बैरीकेड में गिरा दिया. रेफरी ने पेंटा को चैक किया. कमेंटेटर ने बताया कि पेंटा चोटिल हो गए हैं. पेंटा इसके बाद लड़ने में सक्षम नहीं हुआ. सिकोआ को मैच का विजेता घोषित कर दिया गया.
SOLO SIKOA ADVANCES. 😤
— WWE (@WWE) November 25, 2025
We're getting GUNTHER vs. SOLO IN THE SEMIFINALS of THE LAST TIME IS NOW TOURNAMENT!
Updated bracket: pic.twitter.com/EZgE2jCqCT
मेंस वॉरगेम्स एडवांटेज मैच
मेन इवेंट में द उसोज़ का मुकाबला ड्रू मैकइंटायर और लोगन पॉल से हुआ. चारों स्टार्स ने बढ़िया प्रदर्शन किया. मुकाबला अच्छा जा रहा था लेकिन वहां पर ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर आ गए. इसके बाद सीएम पंक और कोडी रोड्स ने भी एंट्री की. रिंगसाइड में ब्रॉल हुआ. जे उसो ने सभी के ऊपर छलांग लगा दी. रिंग के अंदर लोगन पॉल ने जिमी उसो को रोलअप किया और मैच जीत लिया. रिंग में फिर से ब्रॉल देखने को मिला. रोमन रेंस ने एंट्री की. उन्होंने विज़न के सभी सदस्यों को सुपरमैन पंच लगाया. कुछ देर बाद ब्रॉक लैसनर ने एंट्री की. दोनों टीमों के बीच झड़प हुई और इस तरह शो ऑफ-एयर हो गया.
BROCK LESNAR IS HERE! 😤
— WWE (@WWE) November 25, 2025
WHICH TEAM WILL BE LEAVING WARGAMES ON TOP?
FIND OUT THIS SATURDAY AT SURVIVOR SERIES! pic.twitter.com/4QhTOSGoOH
ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns ने टाइटल के लिए भरी हुंकार, कंपनी के टॉप 2 वर्ल्ड चैंपियन को ललकारा










