---विज्ञापन---

WWE

54 साल के दिग्गज ने WWE में धमाकेदार वापसी का किया ऐलान, इस बड़े इवेंट में मचाएंगे बवाल

WWE Survivor Series 2025 के आयोजन में अभी बहुत समय है. एक दिग्गज ने शो में अपनी एंट्री का ऐलान अभी से कर दिया है. उनके लिए फैंस के लिए यह अच्छी खबर है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Aug 10, 2025 13:44
WWE

WWE Legend Return: WWE Survivor Series 2025 का आयोजन 29 नवंबर को होने वाला है. कंपनी का यह चौथा सबसे बड़ा इवेंट है. हर साल इस पर सभी की नजरें रहती हैं. दिग्गजों का जमावड़ा शो में देखने को मिलता है. इस शो को लेकर अभी से जद्दोजहद शुरू हो गई है. अब एक 54 साल के WWE दिग्गज ने अपनी वापसी का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि वह Survivor Series 2025 का हिस्सा बनने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

WWE Survivor Series 2025 में होगी दिग्गज की एंट्री

विक्टोरिया को WWE में उनकी खास स्टोरी और इन-रिंग एक्शन के लिए जाना जाता था. दर्शकों ने हमेशा उनकी जमकर तारीफ की. 2000 से 2009 तक उन्होंने WWE में अपना जलवा बिखेरा. इसके बाद चार साल तक उन्होंने TNA में काम किया. विक्टोरिया ने पिछले साल बताया था कि उन्होंने WWE के साथ लैजेंड्स डील साइन की है. कई लोगों को लगा था कि पिछले महीने हुए Evolution प्रीमियम लाइव इवेंट में वह आएंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

विक्टोरिया ने अब यह बता दिया है कि Survivor Series में शामिल होंगी. Wrestlingnews.co पर बात करते हुए विक्टोरिया ने कहा कि वह Evolution का हिस्सा नहीं होने से थोड़ा निराश हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया था. विक्टोरिया ने बताया कि उन्हें Survivor Series के लिए बुलाया गया है. फैंस उनके आने से जरूर उत्साहित हो गए होंगे. विक्टोरिया ने अंतिम बार साल 2021 में हुए विमेंस रॉयल रंबल मैच में एंट्री की थी. 2009 के बाद पहली बार वह कंपनी में दिखाई दी थीं. रंबल मैच में उन्होंने 10वें नंबर पर कदम रखा था. शैना बैज़लर ने उन्हें एलिमिनेट किया था. अब चार से ज्यादा समय बाद फिर से वह WWE टीवी पर आने के लिए तैयार हैं.

विक्टोरिया ने इंटरव्यू में क्या कहा?

विक्टोरिया ने इंटरव्यू में WWE में एंट्री को लेकर कहा,”Survivor Series 2025 का आयोजन नवंबर में सैन डिएगो में होने जा रहा है. मुझे वहां के लिए पहले ही निमंत्रण दे दिया गया है. Survivor Series मेरे टाइटल जीतने की सालगिरह है. मेरी पहली चैंपियनशिप. मुझे Evolution के समय बुरा लगा था क्योंकि मेरे पुराने साथी वहां मौजूद थे. सभी ने मुझे मैसेज भी किया. उस समय मुझे इनवाइट नहीं किया गया था”.

ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns की The Bloodline कहानी का नहीं होगा अंत, पूर्व ट्राइबल चीफ का दावा

First published on: Aug 10, 2025 01:43 PM

संबंधित खबरें