Trish Stratus: WWE के विमेंस डिवीजन को ऊपर उठाने में दिग्गज ट्रिश स्ट्रेटस का बहुत बड़ा हाथ है. उन्होंने बहुत ही शानदार कहानियों में अपने कैरेक्टर से सभी का दिल जीता. 2006 में वह रिटायर हो गई थींं लेकिन इसके बावजूद वह बीच-बीच में अपनी उपस्थितियां दर्ज कराती रहती हैं. स्ट्रेटस 49 साल की हो गई हैं लेकिन उनकी बॉडी अभी भी काफी मजूबत है. वह इस मामले में यंग स्टार्स को मात देती हैं. इस बार उन्होंने अपनी कुछ फुटेज शेयर की हैं, जिसमें वह बहुत ही सुंदर और स्टाइलिश लग रही हैं.
ट्रिश स्ट्रेटस के खास अंदाज ने जीता दिल
पूर्व विमेंस चैंपियन ट्रिश स्ट्रेटस ने अपने यूट्यूब चैनल पर अप्रैल, 2025 के अपने कैलेंडर के पीछे के कुछ सीन साझा किए हैं. इस फुटेज में स्ट्रेटस को National Anime Month के उपलक्ष्य में एक शानदार एनीमे थीम वाले फोटोशूट में दिखाया गया है. स्ट्रेटस ने एनीमे कैरेक्टर की तरह कपड़े पहने हुए हैं और उन्हें पहचानना बहुत मुश्किल है. उनकी कातिल अदाओं ने फैंस का दिल जीत लिया है.
फोटोशूट को लेकर स्ट्रेटस ने अपना बयान भी दिया है. उनका कहना है कि यह उनका फेवरेट शॉट था क्योंकि यह काफी नया था. ट्रिश ने कहा कि उन्हें एनीमे ट्रिश बनना बहुत पदंस आया है. दिग्गज ने अनुसार,”शायद यह मेरे फेवरेट शॉट्स में से एक है क्योंकि इसने मुझे पूरी तरह बदल दिया. यह ट्रिश नहीं बल्कि एनीमे ट्रिश थीं. मुझे यह बहुत पसंद आया”.
WWE में ट्रिश स्ट्रेटस ने कब लड़ा था अंंतिम मैच?
13 जुलाई, 2025 को WWE Evolution प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन हुआ था. वहां पर टिफनी स्ट्रेटन ने ट्रिश स्ट्रेटस के खिलाफ विमेंस चैंपियनशिप दांव पर लगाई थी. दोनों के बीच जबरदस्त मैच हुआ. अंत में टिफनी ने स्ट्रेटस को हराकर टाइटल रिटेन किया था. मुकाबले में स्ट्रेटस अच्छे प्रदर्शन के बावजूद हार गई थीं. मैच खत्म होने के बाद फैंस ने ट्रिश के लिए खूब तालियां बजाई थीं. ट्रिश इसके बाद से अभी तक रिंग में नज़र नहीं आई हैं. आगामी किसी बड़े इवेंट में उनका फिर से मुकाबला देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें:-Roman Reigns के फैंस के लिए खुशखबरी, WWE से कभी नहीं टूटेगा नाता, OTC ने खुद लगाई मुहर