---विज्ञापन---

WWE

224 दिन बाद WWE रिंग में हॉल ऑफ फेमर को मिली पहली जीत, पिछले हफ्ते John Cena का दिया था साथ

WWE Raw के एपिसोड में एक तगड़ा मैच हुआ. इसमें दिग्गज ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और लंबे समय बाद जीत दर्ज की. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Nov 25, 2025 15:42
WWE

Rey Mysterio: WWE Raw में कुछ हफ्ते पहले रे मिस्टीरियो ने वापसी की थी. इंजरी के कारण वह कुछ महीनों के लिए एक्शन से बाहर हो गए थे. Raw में अब वह लगातार नज़र आ रहे हैं. हॉल ऑफ फेमर रे के फैंस के लिए इस हफ्ते खुशखबरी सामने आई. Raw के एपिसोड में उन्होंने 224 दिन बाद पहली सिंगल्स मैच में जीत हासिल की. लंबे समय बाद उन्हें जीत प्राप्त हुई. रे इससे पहले अप्रैल, 2025 में अंतिम जीत दर्ज की थी. अब जाकर उन्हें सफलता प्राप्त हुई है.

WWE Raw में किसके साथ हुआ रे मिस्टीरियो का मैच?

Raw में डॉमिनिक मिस्टीरियो का सैगमेंट हुआ था. वहां पर नकली जॉन सीना भी आए. मिस्टीरियो ने उनके ऊपर हमला किया. उन्हें बचाने के लिए रे मिस्टीरियो ने एंट्री की. इसके बाद उनका मैच जजमेंट डे के जेडी मैकडॉना के साथ हुआ. दोनों के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिला. मुकाबले में फिन बैलर ने भी दखलअंदाजी दी. उन्होंने कई बार रे का ध्यान भटकाया. रे एक बार मैकडॉना को 619 लगाने वाले थे लेकिन बैलर ने उनका पांव खींच दिया. मैच के अंत में मैकडॉना की गलती से बैलर धराशाई हो गए. इसके बाद रे ने मैकडॉना को 619 और फ्रॉग स्प्लैश लगाते हुए मैच जीत लिया.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE Raw में इस हफ्ते नकली John Cena बनकर आया शख्स कौन था? हुआ बड़ा खुलासा

WWE Raw में पिछले हफ्ते रे मिस्टीरियो ने लड़ा था बड़ा मैच

Raw का पिछले हफ्ते का एपिसोड मेडिसन स्क्वायर गार्डन में हुआ था. वहां पर जॉन सीना भी आए थे. सीना से डॉमिनिक मिस्टीरियो ने रीमैच की मांग की. जॉन ने इसके लिए हां कह दिया. मिस्टीरियो ने कहा कि वह सर्वाइवर सीरीज में उनका सामना करेंगे. इसके बाद जेडी मैकडॉना और फिन बैलर आए. तीनों ने सीना पर हमला किया. सीना को बचाने के लिए शेमस और रे मिस्टीरियो आए. सीना ने इसके बाद सिक्स मैन टैग टीम मैच का ऐलान किया. तगड़े मुकाबले में सीना ने अपनी टीम के साथ जबरदस्त जीत दर्ज की.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE Raw ऑफ-एयर होने के बाद Roman Reigns ने साथियों के साथ किस अंदाज में मनाया जश्न? देखें वायरल वीडियो

First published on: Nov 25, 2025 03:42 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.