John Cena: WWE में इस समय जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर चल रहा है. आगामी 13 दिसंबर को Saturday Night’s Main Event में वह अपने करियर का आखिरी मैच लड़ने वाले हैं. उनका अंतिम विरोधी चुनने के लिए द लास्ट टाइम इज नाउट टूर्नामेंट रखा गया है. खैर उनके साथ जितने भी लोगों ने अभी तक काम किया है वह सभी अपनी बातें रख रहे हैं. हर कोई अलग अंदाज में उन्हें ट्रिब्यूट दे रहा है. हॉल ऑफ फेमर पॉल हेमन ने भी सीना को लेकर दिल छू देने वाला बयान दिया है.
जॉन सीना को लेकर पॉल हेमन का बयान
WWE Survivor Series 2025 का आयोजन 29 नवंबर को होने वाला है. वहां पर जॉन सीना अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ डिफेंड करेंगे. दोनों की राइवलरी ने जोर पकड़ लिया है. मिस्टीरियो कह चुके हैं कि वह अपना टाइटल वापस लेकर रहेंगे. सबसे बड़ी बात है कि सीना अंतिम बार Survivor Series में एक्शन में दिखाई देंगे.
ESPN First Take को हाल ही में पॉल हेमन ने अपना इंटरव्यू दिया. वहां पर उन्होंने Survivor Series को प्रमोट किया. उन्होंने जॉन सीना को लेकर कहा,”शनिवार को आप उनसे क्या उम्मीद करते हैं? जॉन सीना का Survivor Series में अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन. जॉन सीना टॉप पर पहुंच रहे हैं. सीना उसी तरह से जा रहे हैं जैसे आए थे. इस इंडस्ट्री के सबसे मेहनती इंसान. सीना जो भी करते हैं उसकी जितनी तारीफ की जाए उतना कम है”.
"The greatest John Cena Survivor Series performance you've ever seen."
Paul Heyman on what he expects from John Cena's last Survivor Series 🤩
Stream Survivor Series: WarGames this Saturday at 7 PM ET on the ESPN App 🍿 pic.twitter.com/57LjmdInH8---विज्ञापन---— First Take (@FirstTake) November 26, 2025
ये भी पढ़ें:-‘Roman Reigns को मुझसे जलन है’- WWE हॉल ऑफ फेमर ने ट्राइबल चीफ को लेकर किया चौंकाने वाला दावा
जॉन सीना ने कब जीती थी चैंपियनशिप
10 नवंबर, 2025 को हुआ Raw का एपिसोड बॉस्टन में हुआ था. जॉन सीना ने भी अपने होमटाउन में धमाकेदार एंट्री की थी. वहां पर उन्होंने डॉमिनिक मिस्टीरियो को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश की. ट्रिपल एच ने उसी समय दोनों के बीच मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया. सीना ने मिस्टीरियो को हराकर अपने करियर में पहली बार आईसी चैंपियनशिप जीती.
ये भी पढ़ें:-Seth Rollins ने WWE में अपनी धमाकेदार वापसी की तारीख का किया ऐलान! कंधे की चोट से होना पड़ा था बाहर










