---विज्ञापन---

WWE

WWE में Roman Reigns के धोखेबाज वाइजमैन Paul Heyman को मिला नया निकनेम, अब इस नाम से जाएगा पुकारा

पॉल हेमन इस समय सैथ रॉलिंस और उनके साथियों के साथ काम कर रहे हैं. WrestleMania 41 से यह सिलसिला शुरू हुआ था. अब उनका नया नाम भी सामने आ गया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vikash Jha Updated: Jul 3, 2025 14:15
WWE

WWE: WWE में पॉल हेमन का बहुत बड़ा नाम है. जिनके साथ भी उन्होंने काम किया उनका नाम आज दिग्गजों की लिस्ट में आता है. पिछले पांच साल उन्होंने रोमन रेंस के साथ कार्य किया और उनकी भूमिका ही बदल दी. अब वह किसी भी परिचय का मोहताज नहीं हैं. हेमन ने अब एक और मोर्चा संभाल लिया है. सैथ रॉलिंस, ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड के स्टारडम को अब वह बढ़ाने में लग चुके हैं.

हेमन के साथ कई रेसलर्स काम करने की इच्छा जता चुके हैं. हालांकि, यह सौभाग्य हर किसी को प्राप्त नहीं हो पाता है. हेमन ने पिछले कुछ सालों में जिस तरह की प्रतिभा का समर्थन किया है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि रॉलिंस, ब्रेकर और रीड का भविष्य काफी उज्जवल है.

---विज्ञापन---

पॉल हेमन को मिला नया नाम

पॉल हेमन ने WrestleMania 41 में सीएम पंक और रोमन रेंस को धोखा देकर सैथ रॉलिंस से हाथ मिलाया था. हेमन की वजह से रॉलिंस बड़े मैच को जीतने में सफल रहे. रॉलिंस और हेमन ने इसके बाद अपने ग्रुप में ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड को भी शामिल किया. रॉलिंस और उनके साथियों को देखकर अब सभी की हालत खराब होती है.

सैथ रॉलिंस ने हाल ही में मनी इन द बैंक ब्रीफकेस भी हासिल किया. पॉल हेमन पहले रोमन रेंस के वाइजमैन के नाम से मशहूर थे लेकिन इसमें अब बदलाव हो गया है. उन्हें नया नाम मिल गया है. अब वह रॉलिंस के ओरेकल नाम से जाने जाएंगे. उन्होंने एक पोस्ट के जरिए इस बात को कंफर्म किया. आपको बता दें रॉलिंस ने हाल ही में एक शो में उन्हें इसी नाम से संबोधित किया था.

---विज्ञापन---

पॉल हेमन ने रोमन रेंस को दिलाई सफलता

अगस्त, 2020 में रोमन रेंस और पॉल हेमन एक साथ आए थे. इसके बाद से दोनों ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. रेंस ने अपने हील कैरेक्टर में जबरदस्त अंदाज में सुधार किया और आगे बढ़ते गए. दोनों ने मिलकर द ब्लडलाइन ग्रुप का निर्माण भी किया. आज ब्लडलाइन की सफलता की गूंज पूरी दुनिया को पता है.

रोमन रेंस 1316 दिन तक चैंपियन रहे थे. उन्होंने अपने इस टाइटल रन में कई दिग्गजों को मात दी. पिछले साल रेसलमेनिया में कोडी रोड्स ने उनके चैंपियनशिप रन का अंत किया था. रेंस मौजूदा समय में WWE टीवी से बाहर चल रहे हैं. फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. SummerSlam 2025 से पहले उनके रिंग में वापस आने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है.

First published on: Jul 03, 2025 02:15 PM

संबंधित खबरें