WWE: WWE रिंग में रोमन रेंस लंबे समय से एक्शन में नहीं हैं. हालांकि, उनका जिक्र लगातार होते रहता है. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में पॉल हेमन ने रोमन का मजाक बनाया. साथ ही साथ उन्होंने ओटीसी को लेकर बड़ा अपडेट भी दिया. हेमन अभी भी रेंस को नीचा दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं.
WrestleMania 41 में हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में पॉल हेमन ने रोमन रेंस और सीएम पंक को धोखा देकर सैथ रॉलिंस से हाथ मिला लिया था. हेमन की वजह से ही रॉलिंस को जीत भी मिली. इसके बाद Raw के एपिसोड में रॉलिंस ने ब्रॉन ब्रेकर के साथ मिलकर रोमन की हालत खराब की थी. तब से रेंस WWE टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं. उनकी वापसी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
WWE Raw में पॉल हेमन ने क्या कहा?
Raw की शुरुआत सैथ रॉलिंस और उनके साथियों ने की. ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड ने अपनी बात रखी. दोनों ने ब्लडलाइन सदस्य जे उसो और सैमी जेन की हालत खराब करने का दावा किया. दोनों अपनी बातों पर खरे भी उतरे. रीड ने सैमी को सुनामी से घायल किया. वहीं ब्रेकर ने जे का स्पीयर से बुरा हाल कर दिया.
पॉल हेमन ने शो में अपने प्रोमो के दौरान रोमन रेंस का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि रेंस में वापसी करने, सैथ रॉलिंस और उनके साथियों के खिलाफ कदम उठाने की क्षमता नहीं है. उन्होंने कहा कि ओटीसी गायब हैं. हेमन की बात सुनकर एरीना में बैठे फैंस चौंक गए थे.
Paul Heyman says that “Roman Reigns doesn’t have the balls to come back and step up against us.”#WWERAW pic.twitter.com/wWFExYJHEG
— Wrestle Ops (@WrestleOps) July 8, 2025
क्या Saturday Night’s Main Event में होगी रोमन रेंस की वापसी?
आगामी 12 जुलाई को Saturday Night’s Main Event का आयोजन होने वाला है. WWE में इसकी जबरदस्त तैयारियां चल रही हैं. वहां पर एलए नाइट और सैथ रॉलिंस के बीच भी मैच बुक किया गया है. इस मुकाबले में बवाल होना तय है. अभी तक रॉलिंस के ऊपर नाइट भारी पड़े हैं. Saturday Night’s Main Event में अब रेंस की वापसी की संभावनाएं बन रही हैं. रोमन आकर रॉलिंस और उनके साथियों की हालत खराब कर सकते हैं. ऐसा हुआ तो फिर मजा आ जाएगा. फैंस भी खुशी से उछल पड़ेंगे. कहानी आगे बढ़ेगी तो फिर SummerSlam 2025 में रॉलिंस और रेंस के बीच खतरनाक सिंगल्स मैच बुक किया जा सकता है.
ADVANTAGE: LA Knight
YEAH! pic.twitter.com/6gtrwsR8rq
— WWE (@WWE) July 8, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE Raw रिजल्ट्स, 7 July, 2025: Roman Reigns की बेइज्जती, Goldberg का बवाल, Seth Rollins के ऊपर हमला










