WWE: हाल ही में WWE Night of Champions का आयोजन सऊदी अरब में हुआ था. वहां पर जॉन सीना ने सीएम पंक को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड की थी. हालांकि, उनकी यह जीत विवादास्पद रही. वैसे सीना को जीत के लिए सैथ रॉलिंस को धन्यवाद देना चाहिए. उनकी वजह से अंत में जॉन अजेय साबित हुए.
WWE Night of Champions के बाद जॉन सीना Raw के पहले एपिसोड में नजर नहीं आए. फैंस उनकी अगली अनुपस्थिति के बारे में जानना चाहते हैं क्योंकि उनके रिटायरमेंट टूर की घड़ी धीरे-धीरे खत्म हो रही है. खैर सीना अपनी पत्नी शे शारियटज़देह के साथ विंबलडन 2025 का आनंद लेते हुए नजर आए.
जॉन सीना ने उठाया विंबलडन 2025 का लुत्फ
आपको बता दें जॉन सीना ने विंबलडन 2025 में तीसरे दिन सेंटर कोर्ट के एक्शन का भरपूर मजा लिया. सीना और उनकी पत्नी ने भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के साथ तस्वीरें भी लीं. सीना और शे शारियटज़देह 1 जुलाई को लंदन में फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट की विशेष स्क्रीनिंग में भी मौजूद थे.
---विज्ञापन---View this post on Instagram
विंबलडन 2025 के ऑफिशियल एक्स/ट्विटर ने भी 17 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना द्वारा एक्शन का आनंद लेते हुए वीडियो शेयर किया. साथ ही साथ शानदार कैप्शन देते हुए लिखा गया,” जॉन सीना आपको विंबलडन में देखकर बहुत अच्छा लगा”.
It’s great to see you at #Wimbledon, @JohnCena 😉 pic.twitter.com/xLxjcNlBvt
— Wimbledon (@Wimbledon) July 2, 2025
SummerSlam 2025 में किसके साथ होगा जॉन सीना का मैच?
SummerSlam 2025 का आयोजन 2 और 3 अगस्त को होगा. पहली बार यह प्रीमियम लाइव इवेंट दो दिन का होगा. WWE अभी से इसकी तैयारी में लग चुका है. इवेंट में जॉन सीना भी एक्शन में नजर आएंगे. वह अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को कोडी रोड्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे.
दरअसल Night of Champions में कोडी ने रैंडी ऑर्टन को हराकर किंग ऑफ द रिंग का ताज पहना था. शर्त के मुताबिक उन्हें इस जीत के जरिए SummerSlam 2025 में वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच भी मिल गया. आपको बता दें रेसलमेनिया 41 में सीना ने ही कोडी को हराकर टाइटल अपने नाम किया था. सीना ने कोडी के 378 दिनों के टाइटल रन का अंत किया था.
ये भी पढे़ं:- लंबे बाल और बड़ी दाढ़ी… Brock Lesnar के नए लुक ने ढाया कहर, WWE में वापसी के मिले संकेत