WWE Drops Teaser: WWE ने अपने एक बड़े कदम से सभी को चौंका दिया है. कंपनी ने लगातार तीन रहस्यमयी टीजर जारी किए हैं. ऐसा लगता है कि बहुत बड़ा सरप्राइज बहुत जल्द फैंस को मिलने वाला है. या तो किसी का डेब्यू होने वाला है या फिर किसी की वापसी होने वाली है. सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा अब काफी जोरों से हो रही है. सभी यह सोच रहे हैं कि वीडियो में कौन स्टार हो सकता है. कई लोगों का कहना है कि गुंथर या क्रिस जैरिको में से कोई एक हो सकता है.
---विज्ञापन---— WWE (@WWE) October 26, 2025
WWE ने फैंस का बढ़ाया उत्साह
WWE ने जब पहला वीडियो पोस्ट किया तो फैंस ने सोचना शुरू कर दिया. हालांकि, किसी को भी सोचने का ज्यादा समय नहीं मिला. कंपनी ने कुछ अंतराल में दो और वीडियो पोस्ट कर दिए. तीसरे वीडियो में एक मेल स्टार काली पैंट और काले जूते पहने हुए दिखाई दे रहा है. मजेदार बात यह है कि तीसरी वीडियो में पहने हुए जूते पहले दो वीडियो में पहने गए जूतों से अलग हैं. म्यूजिक में भी थोड़ा बहुत बदलाव देखने को मिला है. अलग-अलग जूते इस बात के संकेत भी देते हैं कि यह कोई फैक्शन हो सकता है.
---विज्ञापन---— WWE (@WWE) October 26, 2025
इन वीडियो को देखकर यह तो पता चल गया है कि फैंस को बहुत जल्द बड़ा तोहफा मिलने वाला है. किसी ना किसी की नए गिमिक में वापसी जरूर होने वाली है. फैंस अब इन वीडियो को देखकर उत्सुक हो गए होंगे. हो सकता है कि गुंथर एक नए फैक्शन के साथ वापसी कर जाएं. पिछले कुछ महीनों से क्रिस जैरिको के WWE में आने की खबरें चल रही हैं. जैरिको भी प्रशंसकों को सरप्राइज दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-54 साल के WWE दिग्गज ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, ऐतिहासिक करियर का हुआ अंत
गुंतर ने अंतिम बार कब लड़ा था मैच?
समरस्लैम 2025 में गुंथर ने सीएम पंक के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड किया था. दोनों ने फैंस को बढ़िया मैच दिया. अंत में गुंथर को हार का सामना करना पड़ा. पंक नए चैंपियन बने. इस मुकाबले के बाद से अभी तक गुंथर की टीवी पर वापसी नहीं हुई है. ट्रिपल एच ने कहा है कि वह द रिंग जनरल के लिए बड़ा प्लान तैयार कर रहे हैं. गुंथर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. देखना होगा कि उनकी कब वापसी होगी.
ये भी पढ़ें:-‘टैलेंट बर्बाद कर दिया’- WWE से निकाले गए भारतीय रेसलर ने Triple H पर लगाए गंभीर आरोप










