---विज्ञापन---

WWE

WWE में John Cena की वापसी का ऐलान, दुश्मन से आर-पार की जंग में रिंग में मचेगी तबाही

WWE SummerSlam 2025 में जॉन सीना और कोडी रोड्स के बीच धमाकेदार मैच होने वाला है. इसे लेकर सभी उत्साहित हैं. अब कंपनी ने एक और बड़ी खुशखबरी फैंस को दे दी है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pankaj Updated: Jul 12, 2025 09:16
WWE

WWE: WWE SmackDown का एपिसोड इस हफ्ते धमाकेदार रहा. कंपनी ने फैंस को एक अच्छी खबर दी. जॉन सीना और कोडी रोड्स की वापसी का ऐलान कर दिया गया है. दोनों की धमाकेदार राइवलरी अब फैंस को देखने को मिलेगी. वैसे इनकी दुश्मनी Elimination Chamber 2025 से चल रही है, जहां पर सीना ने कोडी के ऊपर हील टर्न लेकर सभी को चौंका दिया था. द रॉक के कहने पर जॉन ने बहुत बड़ा कदम उठाया था.

SmackDown को लेकर घोषणा

WWE ने ऐलान किया कि जॉन सीना और कोडी रोड्स अगले हफ्ते SmackDown में वापसी करेंगे. दोनों का आमना-सामना होगा. सीना ने हाल ही में हुए Night of Champions में सीएम पंक को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हासिल की थी. सैथ रॉलिंस ने मैच में दखलअंदाजी दी और इसका फायदा सीना को मिला. जॉन इसके बाद से WWE टीवी पर नज़र नहीं आए हैं.

---विज्ञापन---

SmackDown के पिछले हफ्ते के एपिसोड में कोडी रोड्स दिखे थे. उनके सैगमेंट में रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर भी आए. दोनों के बीच Saturday Night’s Main Event में मैच होने वाला है. SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में कोडी ने एंट्री नहीं की. अब वह अगले हफ्ते अपना जलवा दिखाएंगे.

WWE SummerSlam 2025 में होगा बड़ा मैच

SummerSlam 2025 का आयोजन 2 और 3 अगस्त को होने वाला है. फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. वहां पर जॉन सीना अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को कोडी रोड्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे. Night of Champions में कोडी ने रैंडी ऑर्टन को हराकर किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट का फाइनल जीता था. शर्त के मुताबिक उन्हें SummerSlam 2025 में वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच भी मिला. पिछले हफ्ते SmackDown में कोडी ने बताया कि वह समर की सबसे बड़ी पार्टी में सीना का मुकाबला करने के लिए तैयार हैं. ट्रिपल एच ने भी बहुत जल्द दोनों के बीच मैच ऑफिशियल कर दिया.

WrestleMania 41 में कोडी रोड्स को हराकर जॉन सीना ने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हासिल की थी. सीना ने कोडी के 378 दिनों के टाइटल रन का अंत किया था. SummerSlam 2025 में कोडी के पास टाइटल दोबारा प्राप्त करने का सुनहरा मौका होगा. हालांकि, उनके लिए सीना को हरा पाना कठिन काम होगा. हील के रूप में सीना हर दांव लगाने के लिए तैयार हैं. अभी तक उन्होंने चीटिंग से ही अपने टाइटल को रिटेन किया है.

ये भी पढ़ें:-WWE SmackDown रिजल्ट्स, 11 July, 2025: कंपनी को मिले नए चैंपियन, सुनामी का कहर, क्लेमोर से ढेर हुए Randy Orton

 

First published on: Jul 12, 2025 09:16 AM

संबंधित खबरें