---विज्ञापन---

WWE

Triple H ने Roman Reigns का पत्ता किया साफ! WWE Clash in Paris 2025 को लेकर आई दिल तोड़ने वाली खबर

WWE Clash in Paris 2025 में रोमन रेंस का मुकाबला ब्रॉन्सन रीड के साथ होने वाला है. इससे पहले रेंस को लेकर एक अहम जानकारी रिपोर्ट में सामने आ रही है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Aug 31, 2025 09:44
WWE Clash in Paris 2025

Roman Reigns: WWE Clash in Paris 2025 की जद्दोजहद शुरू हो चुकी है. कुछ ही घंटों बाद फैंस को जबरदस्त इवेंट देखने को मिलेगा. रोमन रेंस के मैच पर सभी की नजरें होंगी. 157 किलो के ब्रॉन्सन रीड के साथ उनका मैच होने वाला है. इनकी राइवलरी तगड़ी रही है. दोनों अपनी ताकत दिखा चुके हैं. खैर अब एक रिपोर्ट के अनुसार रोमन का इस बार भी मेन इवेंट से पत्ता कट चुका है. रेंस बहुत बड़े स्टार हैं. सभी उम्मीद करते हैं कि पीएलई में उनका मैच मेन इवेंट में ही हो. हालांकि, WWE द्वारा अब उन्हें कम आंका जा रहा है. एक तरह से कहा जाए तो ट्रिपल एच और उनकी टीम ने ट्राइबल चीफ को झटका दे दिया है.

रोमन रेंस को लेकर आई अहम जानकारी

SummerSlam 2025 इस बार दो दिन का हुआ था. किसी भी दिन रोमन रेंस को मेन इवेंट करने का मौका नहीं दिया गया. नाइट-1 की शुरुआत में ही उनका मैच करा दिया गया. रेंस और जे उसो ने मिलकर ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर को हराया था. अब लगा था कि कंपनी Clash in Paris में उनका मैच मेन इवेंट में कराएगी लेकिन ऐसा होते हुए नहीं दिख रहा है.

---विज्ञापन---

रोमन रेंस पिछले साल रेसलमेनिया के बाद से पहली बार पीएलई में सिंगल्स मैच लड़ने जा रहे हैं. ब्रॉन्सन रीड उन्हें टक्कर देने के लिए तैयार हैं. PWN के कोरी हेज ने अपनी रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया है. उनके अनुसार Clash in Paris में रोमन के मैच को शुरुआत में ही शेड्यूल किया गया है. यूरोपीय दौरे पर अभी तक रेंस को फैंस का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. ऐसे में रेंस का मैच मेन इवेंट में ना कराने का फैसला गलत साबित हो सकता है. ट्रिपल एच की यह गलती कंपनी के ऊपर भारी पड़ सकती है.

WWE Clash in Paris 2025 में कौन-कौन से मैच होंगे?

  • जॉन सीना vs लोगन पॉल (सिंगल्स मैच)
  • रोमन रेंस vs ब्रॉन्सन रीड (सिंगल्स मैच)
  • रुसेव vs शेमस (Good Ol'Fashioned Donnybrook मैच)
  • बैकी लिंच vs निकी बैला (विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)
  • सैथ रॉलिंस vs एलए नाइट vs सीएम पंक vs जे उसो (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच)
  • वायट सिक्स vs स्ट्रीट प्राफिट्स (WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

ये भी पढ़ें:-दफा हो जाओ बूढ़े आदमी…17 बार के WWE चैंपियन John Cena को लेकर यह क्या बोल गए फेमस यूट्यूबर

First published on: Aug 31, 2025 09:44 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.