---विज्ञापन---

WWE

WWE Clash in Paris में होने वाले 5 मैचों के संभावित नतीजों का खुलासा, Roman Reings-John Cena की होगी बल्ले-बल्ले!

WWE Clash in Paris का आयोजन 31 अगस्त को फ्रांस में होने वाला है. इसकी पूरी तैयारी हो चुकी है. आइए वहां पर होने वाले मैचों के संभावित नतीजों के बारे में बात करते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Aug 29, 2025 14:07
जॉन सीना और रोमन रेंस

Clash in Paris: WWE Clash in Paris प्रीमियम लाइव इवेंट बहुत ही शानदार होने वाला है, जिसका आयोजन रविवार, 31 अगस्त, 2025 को फ्रांस के नैनटेरे में पेरिस ला डिफेंस एरीना में होगा. इसमें Raw और SmackDown ब्रांड के रेसलर्स हिस्सा लेने वाले हैं. कंपनी ने अभी तक पांच मैचों का ऐलान किया है. ट्रिपल एच अक्सर पीएलई में पांच ही मुकाबले बुक करते हैं. सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि मुकाबलों में जीत किसकी होगी. शो को लेकर सट्टाबाजार भी गर्म हो गया है. BetOnline ने अपनी रिपोर्ट में हार और जीत का प्रतिशत तय कर मैचों का संभावित नतीजा बता दिया है.

WWE Clash in Paris में टाइटल मैचों में किसकी होगी जीत?

Clash in Paris में सैथ रॉलिंस अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को एलए नाइट, सीएम पंक और जे उसो के खिलाफ डिफेंड करेंगे. इस मुकाबले में ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिलेगा. रॉलिंस -3000, नाइट +600, पंक +900 और उसो +1000 पर चल रहे हैं. मैच में रॉलिंस अपना टाइटल रिटेन करते हुए नज़र आ रहे हैं. उनके बेल्ट बरकरार रखने की संभावना 96.8 प्रतिशत है. बैकी लिंच अपनी विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को निकी बैला के खिलाफ डिफेंड करेंगी. लिंच -300 और बैला +200 में हैं. लिंच के बेल्ट बरकरार रखने की संभावना 75 प्रतिशत है. आंकड़ों से यह भी पता चल रहा है कि लिंच की आसान जीत होगी.

---विज्ञापन---

सिंगल्स मैचों में किसकी होगी जीत?

रोमन रेंस का मुकाबला 157 किलो को ब्रॉन्सन रीड के साथ होगा. दोनों के बीच अच्छे मैच की उम्मीद जताई जा रही है. रेंस -2000 और रीड +700 पर हैं. ऑड्स के अनुसार रेंस के मैच जीतने की संभावना 95.2 प्रतिशत है. बड़ी बात यह है कि रेंस एकतरफा मैच जीत दर्ज करते हुए दिख रहे हैं. जॉन सीना की टक्कर लोगन पॉल से होने वाली है. सीना -700 और पॉल +400 में हैं. सीना के मैच जीतने की संभावना 87.5 प्रतिशत है. वैसे इस मुकाबले का नतीजा कुछ भी हो सकता है क्योंकि सीना के पास अब टाइटल नहीं है. रुसेव और शेमस के बीच भी कड़ा मुकाबला होगा. रुसेव -400 और शेमस +200 पर हैं. रुसेव के 80 प्रतिशत मुकाबले के जीतने की संभावना है.

ये भी पढ़ें:-WWE SmackDown की टाइमिंग में बड़ा बदलाव, भारतीय फैंस की खराब होगी नींद, जानें कितने बजे शुरू होगा शो?

---विज्ञापन---

First published on: Aug 29, 2025 02:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.