Clash in Paris: WWE Clash in Paris 2025 बहुत ही शानदार रहा. फ्रांस की जनता ने सभी को बहुत प्यार दिया. शुरुआत से लेकर अंत तक काफी मजेदार चीजें देखने को मिली. जबरदस्त एक्शन के साथ कुल छह मैच शो में हुए. जॉन सीना, रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने अपने एक्शन से सभी का दिल जीता. मेन इवेंट में भी खूब अफरातफरी मची. इसके अलावा अन्य स्टार्स ने भी इवेंट को हिट बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाई. आइए आपको Clash in Paris 2025 के रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.
ब्रॉन्सन रीड vs रोमन रेंस
शो की शुरुआत में ब्रॉन्सन रीड और रोमन रेंस के बीच जबरदस्त मैच हुआ. रेंस को फैंस ने अपना पूरा समर्थन दिया. शुरू में मैच में रीड का दबदबा देखने को मिला. रेंस ने उन्हें नीचे गिराने की बहुत कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. हालांकि, रेंस लगातार उनके सुनामी मूव से अपने आप को बचा रहे थे. रीड ने रेंस को हराने की पूरी कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. अंत में रेंस ने टॉप रोप पर पहले रीड को सुपरमैन पंच लगाया और उसके बाद समोअन ड्रॉप दिया. रेंस ने इसके बाद रीड को स्पीयर लगाया और पिन करते हुए मैच जीत लिया.
पॉल हेमन ने इसके बाद रीड द्वारा रेंस के चुराए गए जूतों को वापस किया. रेंस ने हेमन को अपने सबमिशन में फंसाकर बेहोश कर दिया. रेंस ने अनाउंस टेबल पर चढ़कर अपने जूतों को साइन किया और फैंस को दिया. रेंस की खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई. ब्रॉन ब्रेकर ने उन्हें दो स्पीयर दिया. रीड ने भी सुनामी लगाया. उन्हें बचाने के लिए जे उसो आए लेकिन वह ज्यादा हो नहीं पाए. रीड ने कुल तीन सुनामी रेंस को दिए. उन्हें स्ट्रेचर के जरिए अंदर ले जाया गया. उनके मुंह से खून भी निकल रहा था.
SAMOAN DROP OFF THE TOP + A MASSIVE SPEAR!
ROMAN REIGNS GETS THE WIN!
☝️☝️☝️ pic.twitter.com/2HnvSYGa9i---विज्ञापन---— WWE (@WWE) August 31, 2025
THIS IS INSANITY! 🫢
— WWE (@WWE) August 31, 2025
ANOTHER TSUNAMI to Roman Reigns and Jey Uso has seen ENOUGH! pic.twitter.com/0nehjdDwFc
स्ट्रीट प्राफिट्स vs वायट सिक्स (WWE टैग टीम चैंपियनशिप)
यह मैच बहुत ही जबरदस्त रहा. सभी स्टार्स ने अपना तगड़ा एक्शन दिखाया. मोंटेज फोर्ड और एंजेलो डॉकिंस की केमिस्ट्री तगड़ी रही. मैच में वायट सिक्स के अन्य सदस्यों ने भी दखलअंदाजी की. अंकल आउडी ने फोर्ड को सिस्टर एबीगेल दिया. इसका फायदा जो गेसी और डेक्स्टर लूमिस ने उठाया. दोनों ने फोर्ड को धराशाई किया और चैंपियनशिप रिटेन की.
NIKKI CROSS AND UNCLE HOWDY JUST PUT A HARD STOP TO THE STREET PROFITS' MOMENTUM! 😱👀 pic.twitter.com/7PPXObkJD0
— WWE (@WWE) August 31, 2025
बैकी लिंच vs निकी बैला (विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप)
बैकी लिंच और निका बैला के बीच धमाकेदार मैच हुआ. मैच में बैला का दबदबा देखने को मिला. अपने अनुभव का उन्होंने पूरा उठाया. बैकी के हर मूव का निकी ने बढ़िया जवाब दिया. दोनों ने रिंगसाइड में भी बवाल मचाया. बैकी ने निकी को स्टील स्टेप्स पर पटका. रिंग के अंदर बैला ने बैकी को मैन हैंडल स्लैम भी लगाया लेकिन जीत नहीं मिली. अंत में बैकी ने अचानक निकी को रोअअप करके मैच जीत लिया. हार के बाद निकी काफी निराश दिखीं.
NIKKI BELLA JUST HIT BECKY LYNCH WITH THE MANHANDLE SLAM!!!! 🤯🔥 pic.twitter.com/2QwjGax0JG
— WWE (@WWE) August 31, 2025
रुसेव vs शेमस ( Good Ol’ Fashioned Donnybrook मैच)
रुसेव और शेमस ने भी फैंस को अच्छा मैच दिया. दोनों ने मैच में कई प्रकार के हथियारों का इस्तेमाल किया. दोनों जायंद स्टार ने शुरुआत से ही एक-दूसरे पर हमला कर दिया था. दोनों ने चेयर, लाठी, टेबल और कैंडो स्टिक से एक-दूसरे को खूब मजा चखाया. रुसेव और शेमस ने जीत हासिल करने के लिए अपनी सारी हदें पार कीं. शेमस ने रुसेव को टेबल पर जबरदस्त अंदाज में पटका और यह देखकर सभी हैरान रह गए थे. शेमस ने रुसेव को ब्रॉग किक लगाई लेकिन सफलता नहीं मिली. अंत में रुसेव ने शिलेलाघ से एकोलेड सबमिशन में शेमस को फंसाया. शेमस ने टैप आउट कर लिया और इस तरह रुसेव को जीत मिल गई.
BEST. BAR FIGHT. EVER.
— WWE (@WWE) August 31, 2025
Cheers! 🍻 pic.twitter.com/njxQUN2ttD
जॉन सीना vs लोगन पॉल
मैच में जॉन सीना को फैंस ने खूब प्यार दिया. लोगन पॉल को बहुत बू किया गया. दोनों स्टार्स ने एक-दूसरे पर अपने तगड़े मूव्स लगाए. सीना ने पॉल को अपनी ताकत दिखाई और हर मूव को काउंटर किया. पॉल ने सीना को वन लकी पंच लगाया लेकिन सफलत नहीं मिली. सीना ने लोगन को चार AA लगाए. अंत में उन्होंने लोगन के ऊपर AA लगाकर ही जीत दर्ज की. मैच में जॉन सीना ने एजे स्टाइल्स के मूव स्टाइल्स क्लैश का भी प्रयोग किया.
WOW.
— WWE (@WWE) August 31, 2025
SIMPLY WOW.
Much respect to John Cena and Logan Paul!
WHAT A MATCH! 👏👏👏 pic.twitter.com/Kb4xtWDp9e
मेन इवेंट
मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस ने जे उसो, एलए नाइट और सीएम पंक के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप डिफेंड की. चारों स्टार्स ने फैंस को तगड़ा मैच दिया. उसो, नाइट और पंक ने रॉलिंस को मैच में खूब निशाना बनाया. उसो ने भी किसी की नहीं सुनी. उन्होंने चतुराई से पंक और नाइट के ऊपर हमला किया. रॉलिंस ने अपने स्टॉम्प से बवाल मचाया. हालांकि, पंक ने रॉलिंस के हर मूव का तगड़ा जवाब दिया. दोनों के बीच पर्सनल राइवलरी देखने को मिली. रॉलिंस ने रिंग के बाहर उसो और नाइट को स्टॉम्प लगाया. रिंग के अंदर रॉलिंस ने पंक को चेयर में फंसाकर स्टॉम्प दिया लेकिन सफलता नहीं मिली. पंक ने इसके बाद एक GTS रॉलिंस को दिया. वह दूसरा GTS लगाने वाले थे लेकिन अचानक बैकी लिंच ने आकर उन्हें लो-ब्लो लगा दिया. इसका फायदा रॉलिंस ने उठाया. उन्होंने चेयर पर पंक को स्टॉम्प लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की. रॉलिंस और बैकी ने अंत में जीत का जबरदस्त अंदाज में जश्न मनाया.
😮💨😮💨😮💨 pic.twitter.com/Bl1IaQBFt7
— WWE (@WWE) August 31, 2025
🚨 BECKY LYNCH JUST ROBBED CM PUNK OF THE WORLD TITLE #WWECLASH
— FADE (@FadeAwayMedia) August 31, 2025
pic.twitter.com/4OURorq3F1
ये भी पढ़ें:-3 दिग्गज जिनकी पत्नी को WWE रिंग में वापसी कर बवाल मचाना चाहिए