John Cena: WWE में जॉन सीना के रिटायरमेंट टूर को लेकर सभी उत्साहित हैं. साल की शुरुआत से ही वह एक्टिव होकर काम कर रहे हैं. कुछ पुराने विरोधियों का भी वह सामना कर चुके हैं. सीना के पास अब कुछ ही तारीखें बची हुई हैं. जैसे-जैसे सीना का रिटायरमेंट नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे फैंस भावुक हो रहे हैं. सभी को यह पता है कि दिसंबर में सीना अपने करियर का अंतिम मैच लड़ेंगे. अब दिग्गज ट्रिपल एच ने इस पर मुहर लगा दी है. उन्होंने बता दिया कि सीना का आखिरी मैच किस दिन होगा. साथ ही साथ द गेम ने टिकट बिक्री को लेकर भी बड़ी जानकारी दी है.
WWE में कब होगा जॉन सीना का आखिरी मैच?
जॉन सीना का 23 साल का रेसलिंग करियर जबरदस्त रहा है. 17 बार रिकॉर्ड उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप हासिल की. इस साल अभी तक वह कोडी रोड्स, ब्रॉक लैसनर, सीएम पंक, रैंडी ऑर्टन, आर-ट्रुथ और लोगन पॉल का सामना कर चुके हैं. रोड्स और उनकी टक्कर दो बार हो चुकी है. सीना ने कुछ पूर्व विरोधियों को उनके मूव्स के जरिए रिंग में ट्रिब्यूट भी दिया.
WWE ने ऐलान किया है कि जॉन सीना का अंतिम मैच 13 दिसंबर को वाशिंगटन, डीसी के कैपिटल वन एरीना में Saturday Night’s Main Event में होगा. WWE के क्रिएटिव हेड ट्रिपल एच ने घोषणा की पुष्टि करते हुए फैंस को ऐतिहासिक शो के लिए टिकट बुक करने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा,”अब आखिरी बार है. जॉन सीना का आखिरी मैच 13 दिसंबर को वाशिंगटन, डीसी में Saturday Night’s Main Event के लिए तय है. 17 अक्टूबर को अपनी टिकट ले लीजिए क्योंकि इसके बाद आप उन्हें नहीं देख पाएंगे”.
The last time really is now. @JohnCena’s final match is set for #SNME in Washington, D.C. on December 13. Get your tickets on Oct. 17 because after this…you can’t see him. pic.twitter.com/ZKHNrpDZh6
---विज्ञापन---— Triple H (@TripleH) September 30, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE WrestleMania 42 में किसके साथ होगा Brock Lesnar का ब्लॉकबस्टर मुकाबला? हुआ बड़ा खुलासा
WWE Crown Jewel 2025 में होगा जॉन सीना का बड़ा मैच
Crown Jewel 2025 का आयोजन 11 अक्टूबर को पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है. वहां पर जॉन सीना भी एक्शन में दिखाई देंगे. उनका मुकाबला एजे स्टाइल्स के साथ होने वाला है. 2018 के बाद पहली बार दोनों के बीच सिंगल मैच होगा. स्टाइल्स के साथ मैच की पहल सीना ने ही की थी. बाद में ट्रिपल एच ने इसका ऑफिशियल ऐलान किया.
"I GET TO BEAT UP JOHN CENA!" 😂
— WWE (@WWE) September 30, 2025
AJ Styles thanks the WWE Universe for speaking up and helping him get his match against John Cena at Crown Jewel! pic.twitter.com/nJHrGjPCZ9
ये भी पढ़ें:-Roman Reigns के परिवार में आई दरार, WWE में वापसी बनी बड़ी मुसीबत, जल्द फैंस को मिलेगा नया ट्राइबल चीफ!