---विज्ञापन---

WWE

WWE में Goldberg के करियर का होगा ‘शर्मनाक’ अंत, 3 साल बाद लगेगा झटका, दिग्गज की भविष्यवाणी

Saturday Night's Main Event में गोल्डबर्ग अपने करियर का अंतिम मैच गुंथर के खिलाफ लड़ने वाले हैं. उनके मैच को लेकर दिग्गज ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pankaj Updated: Jul 9, 2025 09:26
गोल्डबर्ग

WWE: कुछ ही दिन बाद गोल्डबर्ग अपने करियर की अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. 12 जुलाई को Saturday Night’s Main Event का आयोजन होने वाला है. वहां पर दिग्गज की टक्कर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए गुंथर के साथ होगी. कुछ हफ्ते पहले गोल्डबर्ग ने Raw में वापसी कर द रिंग जनरल को चुनौती पेश की थी.

सभी के दिमाग में एक ही बात चल रही है कि अपने अंतिम मैच में गोल्डबर्ग जीत हासिल करेंगे या नहीं. वैसे देखा जाए तो मोमेंटम पूरी तरह से गुंथर के पास ही है. कुछ दिग्गजों ने कह दिया है कि द रिंग जनरल की जीत होगी. WWE विश्लेषक ने भी अब गोल्डबर्ग और गुंथर के बीच होने वाले चैंपियनशिप मैच को लेकर भविष्यवाणी की है.

---विज्ञापन---

WWE विश्लेषक का बड़ा बयान

58 साल के गोल्डबर्ग ने Elimination Chamber 2022 में रोमन रेंस के खिलाफ अंतिम मैच लड़ा था. तीन साल बाद वह इन-रिंग एक्शन में दिखाई देंगे. Notsam Wrestling पॉडकास्ट पर WWE विश्लेषक सैम रॉबर्ट्स ने गोल्डबर्ग के मैच को लेकर अपनी राय प्रकट की है. उन्होंने कहा कि दिग्गज अपने होमटाउन अटलांटा, जॉर्जिया में टाइटल मैच में हार जाएंगे.

सैम रॉबर्ट्स के अनुसार, “मुझे नहीं लगता कि Saturday Night’s Main Event में गोल्डबर्ग वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनेंगे. इसकी कोई संभावना मुझे नहीं दिख रही है. बहुत कुछ चल रहा है और बहुत सारे संभावित मैच हैं और उनमें से कोई भी गोल्डबर्ग मैच नहीं है”.

---विज्ञापन---

WWE Raw में गोल्डबर्ग का दिखा खतरनाक अंदाज

पिछले कुछ हफ्तों में Raw में प्रोमो के जरिए गुंथर ने गोल्डबर्ग की जमकर बेइज्जती की. रेड ब्रांड के लेटेस्ट एपिसोड में गोल्डबर्ग और गुंथर का आमना-सामना हुआ. द रिंग जनरल कुछ बोलने वाले थे लेकिन दिग्गज ने उनका माइक फेंक दिया. इसके बाद गुंथर ने गोल्डबर्ग को मारने की कोशिश की लेकिन सफलता नहींं मिली. गोल्डबर्ग ने उन्हें नीचे गिरा दिया. गुंथर को गोल्डबर्ग स्पीयर लगाने वाले थे. हालांकि, सही समय पर चैंपियन रिंग से बाहर निकल गए. दोनों की राइवलरी अब काफी खतरनाक हो चुकी है. दोनों के बीच होने वाले फर्स्ट टाइम एवर मैच का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अगर गोल्डबर्ग की हार होती है तो फिर उनके करियर का एक तरह से शर्मनाक अंत होगा.

ये भी पढ़ें:-WWE SummerSlam 2025 में Roman Reigns के विरोधी का खुलासा, 27 साल के रेसलर से होगी टक्कर!

First published on: Jul 09, 2025 09:26 AM

संबंधित खबरें