TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

कौन है WWE में John Cena को रिटायर करने वाला रेसलर, जिसने लटकते मांस से सिक्स पैक बनाकर गजब कर दिया

WWE में गुंथर का करियर अभी तक जबरदस्त रहा है. NXT के बाद मेन रोस्टर में उन्होंने चैंपियनशिप जीती. इस दौरान उन्होंने अपने शरीर में काफी बदलाव किया. द रिंग जनरल की स्टोरी बहुत गजब की रही है.

किसके साथ होगा जॉन सीना का अंतिम मैच?

John Cena Final Opponent: WWE Saturday Night's Main Event में जॉन सीना रिटायर होने वाले हैं. वह अपना आखिरी मैच वहां पर लड़ने वाले हैं. पूरी दुनिया उन्हें खास अंदाज में ट्रिब्यूट दे रही है. सीना का अंतिम मैच गुंथर के साथ होने वाला है. द रिंग जनरल ने हाल ही में द लास्ट टाइम इज नाउ टूर्नामेंट जीतकर सीना को रिटायर करने का सौभाग्य प्राप्त किया. गुंथर धीरे-धीरे अपना बड़ा नाम बना रहे हैं. उनका WWE करियर अभी तक जोरदार रहा है. गुंथर की सफलता के पीछे का सबसे बड़ा राज उनकी मेहनत है. पिछले कुछ सालों में शायद ही उनके जैसा बॉडी ट्रांसफॉर्मेंशन किसी ने किया हो.

गुंथर का WWE में दमदार सफर

गुंथर की कहानी काफी प्रेरणादायक रही है. साल 2018 में उन्होंने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. पहले NXT UK ब्रांड में उन्होंने जलवा बिखेरा. उन्होंने इतना तगड़ा काम किया कि वो बहुत जल्द NXT UK चैंपियन बन गए. 870 दिनों तक उनकी बादशाहत रही थी. गुंथर ने 2022 में NXT ब्रांड में कदम रखा था. तीन महीने बाद ही उन्हें मेन रोस्टर का हिस्सा बना दिया गया. जल्द ही उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती. 666 दिन तक वो चैंपियन रहे. बड़ी मुश्किल से सैमी ज़ेन ने उनके टाइटल रन का अंत किया. इसके बाद भी द रिंग जनरल का सफर खत्म नहीं हुआ. दो बार उन्होंने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की. इसके अलावा किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट में भी उन्होंने जीत दर्ज की.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-2026 में Brock Lesnar सहित दो अन्य दिग्गज होंगे WWE से ‘रिटायर’, कंपनी के प्लान का हुआ खुलासा

---विज्ञापन---

गुंथर ने बॉडी पर किया जबरदस्त काम

द रिंग जनरल का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन बहुत ही मजेदार रहा है. NXT UK में उन्होंने वॉल्टर नाम से काम किया था. मेन रोस्टर में आने से पहले गुंथर का वजन बहुत ज्यादा था. 330 पाउंड से भी ज्यादा वजन के साथ वो काम कर रहे थे. 2022 के बाद उन्होंने अपने शरीर पर इतना काम किया कि आज उनका वजन 250 पाउंड है. अब गुंथर रोस्टर में सबसे फिट रेसलर्स में से एक माने जाते हैं. शायद यही कारण है कि ट्रिपल एच की नजरें उन्हें हमेशा आगे बढ़ाने पर रहती हैं.

पिछले साल Sports Illustrated को दिए गए इंटरव्यू में गुंथर ने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था,”मेरा शरीर पहले बहुत भारी था. कुछ हार्डकोर रेसलर कहते थे कि ये मेरे लिए बेहतर है. वेडर और स्टेन हैनसेन की वो छवि थी, जहां रेसलिंग में कई रेसलर्स उनके जैसे दिखते थे और सफलता भी हासिल करते थे. आजकल रेसलिंग बहुत लोकप्रिय हो गई है. दर्शक भी पहले से कहीं ज्यादा हैं. अब मेरी बॉडी पहले से कहीं ज्यादा आकर्षक है. मैंने 65 पाउंड से ज्यादा वजन कम किया है. समय के हिसाब से अगर मैं ऐसा नहीं करता तो शायद पीछे रह जाता."

ये भी पढ़ें:-WWE दिग्गज John Cena ने भारत में अपना पहला मैच कब लड़ा था? The Great Khali से भी हुई थी मुलाकात


Topics:

---विज्ञापन---