---विज्ञापन---

WWE

WWE दिग्गज Roman Reigns की बॉडी पर बने टैटू का मतलब क्या है? जानिए दिलचस्प कहानी

WWE में रोमन रेंस ने अपने शानदार काम से बड़ा नाम बना लिया है. पिछले कुछ सालों में उन्होंने अपनी बॉडी पर भी कार्य किया. रेंस हमेशा अपने टैटू को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. इस वजह से भी फैंस उन्हें बहुत पसंद करते हैं. आइए आपको उनके शरीर पर बने हुए टैटू का मतलब बताते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Nov 16, 2025 13:07
WWE

Roman Reigns Tattoos: WWE में आज रोमन रेंस किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. अपनी कड़ी मेहनत के बल पर वह टॉप स्टार बन चुके हैं. उन्होंने लगातार अपने कैरेक्टर के साथ-साथ फीजिक पर भी काम किया. साल दर साल उनकी बॉडी और लुक भी तगड़ा होता गया. रेसलिंग के प्रति उनकी लगन ने उन्हें बड़े मुकाम तक पहुंचाया. वैसे रेंस शरीर पर बने शानदार टैटू कलेक्शन के लिए भी जाने जाते हैं. रेंस ने अपने टैटू को हमेशा सभी को काफी गर्व महसूस करते हुए दिखाया है. कई लोगों को उनके शरीर पर बने टैटू का मतलब पता नहीं होगा. रेंस अनोआ’ई परिवार का प्रतिनिधित्व करते हैं तो सभी को उनके बारे में जानना जरूरी है.

WWE स्टार रोमन रेंस ने बनाए हैं बहुत ही सुंदर टैटू

रोमन रेंस के दाहिने कंधे और हाथ में टैटू बनाया हुआ है जिसे फैंस बहुत पसंद करते हैं. रेंस के दाहिने कंधे में समोअन ट्राइबल आर्ट का टैटू है और वह लगातार इसका विस्तार करते रहते हैं. समोअन ट्राइबल आर्ट एक ट्रेडिशनल टैटू है जो उनकी लैगेसी को दर्शाता है. रेंस का यह टैटू दाहिने हाथ और पेक्टोरल पर फैला हुआ है. समोअन कल्चर में टैटू में कोई ना कोई कहानी होती है और लोग बहुत कम उम्र में ही टैटू बना लेते हैं.

---विज्ञापन---

समोअन ट्राइबल आर्ट टैटू को अब अपनी चेस्ट तक बना लिया और इस वजह से ही वह बहुत खूबसूरत लगता है. एक तरह से यह पैतृक कला है. रेंस की तरह इस टैटू को द रॉक, जे उसो और जिमी उसो ने भी बनाया है. यह सभी समोअन परिवार के ही हैं. रेंस की दाहिनी कलाई में टर्टल ट्राइबल आर्ट टैटू बना हुआ है. यह पॉलिनेशियन कछुआ है और इसके ऊपर बहुत ही बढ़िया एक फूल है. रोमन ने कुछ साल पहले बताया था कि यह उनकी बेटी जोजो के साथ उनके गहरे रिलेशन का प्रतीक है. कई लोगों को पता नहीं होगा कि रेंस को दाहिने हाथ का टैटू बनाने में करीब 17 घंटे लगे थे.

ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns के ग्रुप The Bloodline में शामिल होगी 41 साल की महिला रेसलर! हुई बड़ी भविष्यवाणी

---विज्ञापन---

रोमन रेंस कितने दिन तक रहे थे चैंपियन?

रोमन रेंस ने अगस्त, 2020 में हील टर्न लिया था. इसके बाद उनके साथ पॉल हेमन भी आ गए थे. हील बनने के एक हफ्ते बाद ही रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की थी. इसके बाद उनका टाइटल रन जबरदस्त रहा. कुछ साल बाद उन्होंने ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE चैंपियनशिप भी जीती. कंपनी ने दोनों टाइटल को यूनिफाइड कर दिया. इसके बाद रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कहा गया. रेंस 1316 दिन तक चैंपियन रहे थे. पिछले साल रेसलमेनिया में कोडी रोड्स ने उनकी बादशाहत खत्म की थी.

ये भी पढ़ें:-John Cena ने दी इस WWE स्टार को करियर बदलने वाली सलाह, मान ली बात और चमक गई किस्मत


First published on: Nov 16, 2025 01:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.