WWE: 12 जुलाई को हुए WWE Saturday Night’s Main Event में सैथ रॉलिंस का एलए नाइट के खिलाफ मैच हुआ था. मैच के दौरान रॉलिंस के घुटने में चोट लग गई थी. रॉलिंस अब कुछ समय के लिए एक्शन से बाहर हो गए हैं. सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि अब अपना मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कब कैश-इन करेंगे. कई लोगों का लगता है कि वह WWE SummerSlam 2025 में सरप्राइज एंट्री कर यह कारनामा कर सकते हैं. खैर अब इसे लेकर रिपोर्ट में बड़ी खबर सामने आ रही है.
क्या है सैथ रॉलिंस के लिए WWE का प्लान?
Wrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टज़र ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WWE SummerSlam 2025 के ऑरिजिनल प्लान के अनुसार सैथ रॉलिंस को गुंथर बनाम सीएम पंक मैच के बाद अपने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को कैश-इन करना था. मैल्टज़र के अनुसार रॉलिंस की इंजरी के बाद भी यह प्रोग्राम अभी तक बना रहा है. मैल्टज़र ने बताया कि यह एक ऐसी कहानी है जिसमें पंक वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनते हैं लेकिन रॉलिंस उनके ऊपर कैश-इन कर देते हैं. अगर ऐसा होता है तो कहानी बहुत ही मजेदार होगी. यहां से अब SummerSlam 2025 में रॉलिंस के आने की उम्मीदें भी बढ़ चुकी हैं. वह एक बार फिर पंक को बड़ा झटका दे सकते हैं.
सीएम पंक और गुंथर के बीच होगा जबरदस्त मैच
SummerSlam 2025 में गुंथर अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को सीएम पंक के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं. पंक ने गौंटलेट मैच जीतकर द रिंग जनरल के खिलाफ टाइटल शॉट हासिल किया था. फैंस इस मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित हैं. नाइट-1 के मेन इवेंट में यह मैच होगा. पंक ने 2011 में अंतिम बार WWE में वर्ल्ड चैंपियनशिप हासिल की थी. 2023 के अंत में उन्होंने दोबारा WWE में वापसी की. मौजूदा समय में वह चैंपियनशिप डिजर्व करते हैं. ट्रिपल एच इस बार उन्हें बड़ा तोहफा दे सकते हैं. पंक के चैंपियन बनने से कंपनी को भी फायदा हो सकता है.
ये भी पढ़ें:-WWE SummerSlam 2025 का मैच कार्ड और ताबड़तोड़ एक्शन को भारत में कब और कहां लाइव देखें?