---विज्ञापन---

WWE

WWE में Brock Lesnar के अगले कदम का खुलासा, Triple H ने दी पूरी आजादी, द बीस्ट खुद संभालेंगे कमान

WWE SummerSlam 2025 में ब्रॉक लैसनर ने कंपनी में वापस आकर तहलका मचा दिया था. सभी उनके आने से खुश हैं. ट्रिपल एच ने उनके अगले कदम को लेकर बड़ी बात कही है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Aug 7, 2025 12:14
WWE

WWE: WWE SummerSlam 2025 में ब्रॉक लैसनर ने धमाकेदार वापसी की. उन्होंने जॉन सीना को एफ-5 लगाया. इसके बाद से रेसलिंग वर्ल्ड में लैसनर छाए हुए हैं. हर किसी की जुबान पर उनका ही नाम है. सभी स्टार्स उनके बारे में बात कर रहे हैं. सभी यह जानना चाहते हैं कि लैसनर का WWE में अगला कदम क्या होगा. कंपनी ने इस बारे में अभी तक कोई जानकारी प्रदान नहीं की है. हालांकि, ट्रिपल एच ने इस बारे में बड़ा बयान दिया है.

WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने क्या कहा?

SummerSlam 2025 नाइट-2 के मेन इवेंट में जॉन सीना ने कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड की थी. दोनों के बीच करीब 38 मिनट का स्ट्रीट फाइट मैच हुआ. ताबड़तोड़ एक्शन सीना और कोडी ने दिखाया. खासतौर पर सीना ने काफी प्रभावित किया. अंत में कोडी ने सीना को हराकर टाइटल अपने नाम किया. हार से सीना काफी निराश नज़र आए. इसके बाद ब्रॉक लैसनर ने अचानक आकर पूरा मेला लूट लिया.

---विज्ञापन---

हाल ही में WWE ने ESPN के साथ बड़ी डील साइन की है. इसके तहत ESPN Get Up को अपना इंटरव्यू ट्रिपल एच ने दिया. वहां पर द गेम से लैसनर के अगले कदम के बारे में सवाल पूछा गया. उन्होंने कहा,”क्या आप ब्रॉक लैसनर से मिले हैं? वह जो चाहे कर सकते हैं. जब आप लैसनर होते हैं तो आप…जब म्यूजिक बजता है और उस गलियारे से जाते हैं तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह कहां हैं. ब्रॉक वही करते हैं जो वह करना चाहते हैं. इस वजह से हम उनकी वापसी से बहुत ज्यादा खुश हैं”. ट्रिपल एच ने अपनी बातों से साफ कर दिया है कि लैसनर के पास WWE में कुछ भी करने की आजादी है.

जॉन सीना ने भी दिया था बड़ा बयान

कुछ दिन पहले जॉन सीना ने भी ब्रॉक लैसनर की वापसी को लेकर अपनी बात रखी थी. Adam Apple YouTube channel पर सीना ने कहा,”मैं पिछले 25 सालों से एक ही बात कह रहा हूं. वह डील करते हैं और मैं उन्हें निभाता हूं. आप जानते हैं कि मैं वाकई बहुत उत्साहित हूं. मुझे लगता है कि SummerSlam 2025 फैंस की तरफ से एक संकेत था जहां हर कोई जानता है कि हम अपनी किताब कहां बंद कर रहे हैं. मैं अपनी किताब दिसंबर में बंद कर रहा हूं. इसका मतलब यह नहीं है कि WWE अपनी किताबें बंद कर देगा. उन्हें आगे भी अपने प्रोग्राम जारी रखने होंगे. मेरे पास अभी भी एक दर्जन शो बचे हैं. वह डील करते हैं और मैं निभाता हूं”.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-Roman Reigns ने WWE में अपनी पहली सैलरी का किया खुलासा, छोटे से गंदे गोदाम में मिलते थे इतने रुपए

First published on: Aug 07, 2025 12:12 PM

संबंधित खबरें