Roman Reigns: WWE में Clash in Paris प्रीमियम लाइव इवेंट की तैयारियां शुरू हो गई हैं, जिसका आयोजन 31 अगस्त को होने वाला है. दो बड़े मैचों का अभी तक ऐलान किया गया है. सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि क्या इस शो में रोमन रेंस हिस्सा लेंगे या नहीं. Raw के पिछले हफ्ते के एपिसोड में रेंस को खूब मार पड़ी. इसके बाद कहा गया कि अब वह कुछ महीनों बाद वापसी करेंगे. जितनी भी अफवाहें रेंस को लेकर आ रही थीं सभी पर ट्रिपल एच ने विराम लगा दिया है. उन्होंने रेंस के Clash in Paris में मौजूद रहने को लेकर बड़ी घोषणा की है.
ट्रिपल एच ने शेयर किया पोस्टर
फ्रांस में होने वाले Clash in Paris इवेंट को WWE धमाकेदार बनाना चाहता है. हर बार वहां पर फैंस का जबरदस्त समर्थन स्टार्स को मिलता है. जॉन सीना भी एक्शन में दिखाई देंगे. उनका मैच लोगन पॉल के साथ बुक किया गया है. ट्रिपल एच ने Clash in Paris का अपडेटेड पोस्टर जारी किया है. इस नए प्रमोशनल ग्राफिक्स में रेंस को सामने और बीच में दिखाया गया है. साथ में विन्सेंट वैन गॉग की 1889 की पेटिंग और बैकग्राउंड में एफिल टावर की एक तस्वीर है. द गेम ने कैप्शन में लिखा,”पेरिस में WWE Clash होने में अभी तीन हफ्ते बाकी हैं…क्या आप तैयार हैं?”. ट्रिपल एच ने इस पोस्टर के जरिए बता दिया है कि रोमन भी आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में अपना दम दिखाएंगे. उन्होंने सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है.
3 weeks until #WWEClash in Paris…are you ready? 🇫🇷 pic.twitter.com/QeJiyBS0wt
— Triple H (@TripleH) August 10, 2025
WWE Raw में रोमन रेंस के ऊपर हुआ था अटैक
पिछले हफ्ते Raw के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप एलए नाइट के खिलाफ डिफेंड की. दोनों के बीच बढ़िया मैच हुआ. सीएम पंक ने मैच में दखलअंदाजी कर दी. DQ से रॉलिंस को जीत मिल गई. पंक ज्यादा कुछ नहीं कर पाए. ब्रॉन ब्रेकर ने आकर उन्हें स्पीयर दे दिया. रॉलिंस, ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड ने पंक और नाइट पर हमला किया. रोमन रेंस ने भी एंट्री की. रेंस ज्यादा देर तक हावी नहीं हो पाए. रॉलिंस के स्टॉम्प का वह शिकार हो गए. इसके बाद ब्रेकर ने भी उन्हें स्पीयर दिया. अंत में रीड ने उन्हें लगातार तीन सुनामी लगाए.
ये भी पढ़ें:-54 साल के दिग्गज ने WWE में धमाकेदार वापसी का किया ऐलान, इस बड़े इवेंट में मचाएंगे बवाल










