Tiffany Stratton: WWE में टिफनी स्ट्रेटन को इस साल की शुरुआत में जबरदस्त सफलता मिली थी. उन्होंने नाया जैक्स के ऊपर विमेंस मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश-इन किया और विमेंस चैंपियनशिप जीत ली. इसके बाद से उनका टाइटल रन जबरदस्त चल रहा है. कुछ बड़े स्टार्स को वह हरा चुकी हैं. टिफनी को चैंपियन बने हुए 250 दिन होने वाले हैं. टिफनी ने इस बार विमेंस डिवीजन के एक खास रिकॉर्ड को तोड़ने का दावा किया है.
टिफनी स्ट्रेटन ने दिया बड़ा बयान
No-Contest Wrestling पॉडकास्ट को हाल ही में टिफनी स्ट्रेटन ने अपना इंटरव्यू दिया. उन्होंने सबसे लंबे समय तक राज करने वालीं विमेंस चैंपियन बनने की अपनी इच्छा जाहिर की. टिफनी ने कहा,”मैं वर्तमान में जीने की कोशिश करती हूं. मैं फ्यूचर के बारे में नहीं सोचती हूं. मैं वर्तमान पर ध्यान केंद्रित करने और अपने टाइटल की बादशाहत का आनंद लेने की कोशिश कर रही हूं. मैं उम्मीद कर रही हूं कि अगले साल भी इसे बरकरार रखूं”.
टिफनी ने आगे कहा,”हो सकता है कि मैं अब तक की सबसे लंबे समय तक WWE विमेंस चैंपियन रहूं. मैं इसे अपना लक्ष्य बनाना चाहती हूं. दरअसल मैं अभी इसकी घोषणा कर रही हूं. मैं अब तक की सबसे लंबे समय तक WWE विमेंस चैंपियन बनना चाहती हूं”.
WWE SmackDown में होगा बड़ा मैच
SmackDown का अगले हफ्ते का एपिसोड बहुत ही शानदार होने वाला है. टिफनी स्ट्रेटन अपनी विमेंस चैंपियनशिप को जेड कार्गिल के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं. दोनों की राइवलरी अभी तक जबरदस्त रही है. SummerSlam 2025 में भी दोनों के बीच जबरदस्त मैच हुआ था. वहां पर टिफनी ने तगड़े मुकाबले में अपने टाइटल को रिटेन किया था. टिफनी की फैन-फॉलोइंग काफी ज्यादा हो गई है. कंपनी ने उनके ऊपर लगातार भरोसा जताया है. आपको बता दें विमेंस डिवीजन में सबसे लंबे समय तक विमेंस चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड बियांक ब्लेयर के पास है. वह 419 दिन तक चैंपियन रही थीं. ब्लेयर 2 अप्रैल, 2022 से 27 मई, 2023 तक चैंपियन रही थीं. टिफनी की नजरें अब इस 800 दिन पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने के ऊपर हैं.
ये भी पढ़ें:-The Great Khali समेत 4 एशियाई स्टार्स जिन्होंने WWE में जबरदस्त सफलता हासिल कर खूब नाम कमाया