Solo Sikoa: WWE SummerSlam 2025 के बाद SmackDown के पहले एपिसोड में काफी मजा आया. फैंस को तगड़े मुकाबले देखने को मिले. सोलो सिकोआ ने अपने साथियों के साथ जलवा दिखाया. हालांकि, उनकी एक स्ट्रीक इस बार खत्म हो गई है. इसकी पूरी जिम्मेदारी सैमी ज़ेन ने ली. सबसे बड़ी बात है यूएस चैंपियन होने के नाते उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा. इसे कहीं ना कहीं WWE की खराब बुकिंग भी कहा जाएगा.
WWE SmackDown में हुआ शानदार मैच
SmackDown में मोटर सिटी मशीन गन्स का मुकाबला MFT का टाला टोंगा और जेसी माटेओ से हुआ. मुकाबले में टाला ने पूरी तरह से डॉमिनेट किया. उनका सामना करना काफी मुश्किल रहा. अंत में टाला ने क्रिस सेबिन को चोकस्लैम लगाया और मुकाबले में जीत दर्ज की. मैच के बाद सोलो सिकोआ और उनकी MFT ने रिंग में जश्न मनाया. सिकोआ ने मॉन्ट्रियल के फैंस का मजाक उड़ाया. निक एल्डिस ने इसके बाद एंट्री की. वह एक खास मेहमान सैमी ज़ेन के साथ आए.
शो में पूर्व ट्राइबल चीफ सोलो सिकोआ और सैमी ज़ेन के बीच बढ़िया मैच देखने को मिला. शुरुआत में सैमी ने मुकाबले में अपना दबदबा बनाया. मैच में सिकोआ के साथियों ने कई बार सैमी का ध्यान भटकाने की कोशिश की. अंत में सैमी ने अपने होमटाउन में सिकोआ के ऊपर रोलअप से जीत हासिल की. इसके जरिए सिकोआ की ना हारने वाली स्ट्रीक का भी अंत हो गया है. सिकोआ आखिरी बार इस साल 7 मार्च को SmackDown के एपिसोड में ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ सिंगल्स मैच में हारे थे. सिकोआ को अब सैमी ने बड़ा झटका दिया है.
What a match! @SamiZayn picked up the win in his hometown 🙌 pic.twitter.com/kre4MdID7N
---विज्ञापन---— WWE (@WWE) August 9, 2025
WWE SummerSlam 2025 में सोलो सिकोआ को मिली थी जीत
हाल ही में हुए SummerSlam 2025 में सोलो सिकोआ ने जेकब फाटू के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप डिफेंड की थी. दोनों के बीच स्टील केज मैच हुआ था. मुकाबले में फाटू का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला. हालांकि, अंत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. टाला टोंगा की वजह से सिकोआ ने अपने टाइटल को रिटेन किया.
ये भी पढ़ें:-WWE में Cody Rhodes पर जानलेवा हमला, फेमस स्टार ने क्लेमोर किक से मचाया आतंक, चैंपियनशिप पर मंडराया खतरा!