---विज्ञापन---

WWE

‘कर्मों का फल मिलता है’, John Cena पर पूर्व दुश्मन का तीखा वार, WWE करियर खत्म करने की दे डाली धमकी

WWE दिग्गज जॉन सीना को अब उनके पूर्व दुश्मन से धमकी मिली है। वो सीना को हराकर उनके करियर को खत्म करने की बात कह रहे हैं। उन्होंने सीना को उनके कर्मों की सजा देने का दावा किया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Sep 10, 2025 19:09
John Cena, WWE
जॉन सीना को मिली धमकी

Rusev Wants End John Cena Career: WWE दिग्गज जॉन सीना अपने ऐतिहासिक रेसलिंग करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं। कुछ महीनों में उनका ये सफर खत्म हो जाएगा। अब उनके पूर्व WrestleMania विरोधी और दुश्मन रुसेव का बड़ा बयान आया है। उन्होंने सीना का WWE करियर खत्म करने की धमकी दे डाली है। उन्होंने इसी बीच सीना जैसे दिग्गज पर कुछ तीखे वार कर दिए।

रुसेव ने सीना का करियर खत्म करने की दे डाली धमकी

हाल ही में पॉडकास्ट पर रुसेव नजर आए थे। इसी बीच उन्होंने जॉन सीना का रेसलिंग करियर खत्म करने की इच्छा जताई और धमकी देते हुए अपनी जीत का दावा ठोक दिया। उन्होंने कहा, ‘हां बिल्कुल! क्या मैं उनकी हालत खराब करूंगा? हां। क्या मैं उन्हें हराऊंगा? हां। इसी वजह से मैं उनके फेयरवेल टूर के लिए सही विरोधी नहीं रहूंगा। मुझे लगता है कि ये काफी अच्छा पसिंग द टोर्च मोमेंट होगा, अगर मैं उन्हें हराऊंगा। मेरे कहने का मतलब है कि ये उनके लिए शानदार फेयरवेल होगा। उन्होंने मेरे करियर की शुरुआत की थी और अब मैं उनका करियर खत्म कर सकता हूं। ये काफी सही होगा, क्योंकि कर्मों का फल हमेशा ही आपको मिलता है।’

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- आ गई गुड न्यूज… Cody Rhodes के बाद एक और WWE स्टार की वापसी का ऐलान, इस बड़े इवेंट में बिखेरेंगे जलवा

---विज्ञापन---

क्या रुसेव को मिलेगा जॉन सीना से लड़ने का मौका?

जॉन सीना अब WWE में कुछ ही मैच लड़ते हुए नजर आएंगे। अभी भी काफी लंबी लिस्ट है, जिनसे सीना का मैच फैंस देखना चाहते हैं। हालांकि, जॉन सीना सभी से तो नहीं लड़ पाएंगे। जॉन का अपने किसी बड़े विरोधी से आखिरी मैच होगा, तो फैंस को ये देखना बेहद पसंद आएगा। WWE दिग्गज सीना का रुसेव के खिलाफ मैच मुश्किल लग रहा है। रुसेव को WWE में वापसी किए अभी कुछ महीने हुए हैं और उन्हें सीधा दिग्गज से मैच मिलना नामुमकिन लग रहा है।

जॉन सीना का अगला मैच किससे होगा?

जॉन सीना का WWE में अगला मैच ब्रॉक लैसनर से होगा। लैसनर ने SummerSlam में वापसी करके सीना पर हमला किया था और SmackDown के आखिरी एपिसोड में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया। इसी के चलते अब सीना और लैसनर की भिड़ंत WrestlePalooza में होने वाली है। जॉन और ब्रॉक के बीच पहले भी काफी मैच हुए हैं। दोनों ने एक-दूसरे को हराया है। अब देखना होगा कि जॉन के करियर के आखिरी मोड पर ब्रॉक को वो हराते हैं, या उन्हें खुद हार का सामना करना पड़ता है।

ये भी पढ़ें:- WWE ने दे दिया बहुत बड़ा सरप्राइज, 4 साल बाद फेमस सुपरस्टार ने की वापसी, चैंपियन को किया ‘बेइज्जत’

First published on: Sep 10, 2025 07:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.