Roman Reigns Future Update: रोमन रेंस WWE Survivor Series WarGames 2025 के बाद से ही एक्शन से दूर हैं. अब WrestleMania करीब आता जा रहा है और सभी को उम्मीद है कि रोमन रेंस वापसी करके दोबारा बवाल मचाएंगे. हर कोई रोमन के कमबैक की उम्मीद लगा रहा है. इसी बीच अफवाहें सामने आ रही हैं कि एकमात्र ट्राइबल चीफ अपने रिटायरमेंट के करीब हैं. रोमन पिछले कुछ सालों से पार्ट-टाइमर के रूप में काम कर रहे हैं. इसी वजह से अब उनके रिटायरमेंट की खबर तेज हो चुकी है. इन अफवाहों के बीच अब रोमन एक फ्यूचर को लेकर बड़ा अपडेट आया है.
क्या Roman Reigns हो रहे हैं WWE से रिटायर?
रिटायरमेंट की बातें सामने आने के कारण फैंस बेहद चिंतित हैं. इसी बीच फाइटफुल सिलेक्ट के शॉन रॉस सैप ने अपनी रिपोर्ट में इन अफवाहों पर विराम लगाया. उन्होंने बताया कि रोमन रेंस का अभी संन्यास लेने का कोई प्लान नहीं है. उन्होंने साफ किया है कि रोमन आगे भी लड़ते हुए नजर आएंगे और आने वाले समय में रोमन खुद अपने प्लान के बारे में बता सकते हैं. हालांकि, मौजूदा समय में उनके रिटायरमेंट को लेकर कोई सवाल नहीं उठना चाहिए.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- WWE के 3 बड़े स्टार्स जिन्हें 2026 में वापसी के बाद तुरंत चैंपियनशिप मैच मिल सकता है
---विज्ञापन---
क्या होगा रोमन रेंस के लिए WWE का प्लान?
रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच बड़ा इतिहास रहा है. उनके बीच पहले ही WrestleMania में दो बार मैच हो चुका है. Survivor Series में WarGames मैच हारने के बाद रोमन रेंस ने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सीएम पंक को घूरा था. इसके बाद से ही फैंस कयास लगा रहे हैं कि उनमें से किसी के खिलाफ रोमन की भिड़ंत हो सकती है.
कोडी रोड्स से मैच को लेकर रिपोर्ट्स भी सामने आई थी. रोमन के Royal Rumble मैच में हिस्सा लेने और जीतने की उम्मीद लगाई जा रही है. वो विजेता बनकर किसी एक टाइटल के लिए WrestleMania में लड़ सकते हैं. रोमन लंबे समय से चैंपियनशिप से दूर है और साल के सबसे बड़े इवेंट में उनकी किस्मत चमक सकती है.
ये भी पढ़ें:- ‘तलाक का जश्न मनाऊंगी’, WWE स्टार बैकी लिंच ने पार की ‘बेशर्मी’ की सारी हदें, दुश्मन को धमकी देकर मचाई सनसनी!