WWE: साल 2020 में रोमन रेंस और पॉल हेमन ने ब्लडलाइन ग्रुप का निर्माण किया था. इसमें धीरे-धीरे जे उसो, जिमी उसो, सैमी जेन और सोलो सिकोआ शामिल हुए. पिछले साल WrestleMania के बाद सोलो सिकोआ ने अपनी नई ब्लडलाइन बनाई, जिसमें टामा टोंगा, टोंगा लोआ और जेकब फाटू शामिल हुए. करीब पांच साल ब्लडलाइन का जलवा WWE में देखने को मिला.
हाल ही में सोलो सिकोआ को कुछ अन्य स्टार्स ने ज्वाइन किया है. अब उन्होंने अपने ग्रुप का नया नाम रख दिया है. SmackDown के एपिसोड में खुद सोलो ने इसका खुलासा किया. यहां से यह भी पता चलता है कि अंततः द ब्लडलाइन पूरी तरह से समाप्त हो गई है.
WWE SmackDown में सोलो सिकोआ ने दिया बड़ा बयान
मई, 2025 में हुए Backlash इवेंट में डेब्यू करते हुए जेसी माटेओ ने ब्लडलाइन ज्वाइन की. Money in the Bank 2025 में जेकब फाटू ने सोलो सिकोआ पर हमला कर उनके ऊपर टर्न लिया. Night of Champions में सिकोआ और फाटू के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ. वहां पर टोंगा लोआ ने वापसी करते हुए सिकोआ का साथ दिया. उनके अलावा टाला टोंगा (हिकुलियो) ने डेब्यू कर फाटू पर हमला किया. उनकी वजह से ही सिकोआ चैंपियन बनने में कामयाब रहे.
SmackDown के एपिसोड में सिकोआ ने टाला टोंगा का अपने ग्रुप में स्वागत किया. उन्होंने ग्रुप का नया नाम भी बताया. सिकोआ ने बैकस्टेज प्रोमो में कहा कि यह गुट ब्लडलाइन से भी खतरनाक है. उन्होंने बताया कि ग्रुप का नाम MFT है, जिसे माई फैमिली ट्री भी कहा जाता है.
“Welcome the newest member of the family: Tala Tonga. This group is nothing like the Bloodline. This group is way more dangerous. These are my MFTs my family tree. The family is complete.”
SOLO SIKOA INTRODUCES HIS NEW FACTION.#SmackDown pic.twitter.com/g7rXTBFces
— EliteRockerz 𝕏 (@EliteClubS0B) July 5, 2025
WWE SmackDown के मेन इवेंट में मचा बवाल
WWE SmackDown के मेन इवेंट में जेकब फाटू और जिमी उसो का मुकाबला सोलो सिकोआ और जेसी माटेओ से हुआ. मैच काफी तगड़ा रहा. फाटू ने एक बार फिर अपनी ताकत दिखाई. अंत में उन्होंने सिकोआ को जबरदस्त मूनसॉल्ट लगाकर पिन किया और जीत हासिल की.
मैच खत्म होने के बाद रिंग में अफरातफरी मच गई. टाला टोंगा और टोंगा लोआ वहां पर आ गए. इसके बाद सोलो सिकोआ में हिम्मत आ गई. उन्होंने अपने सभी साथियों के साथ मिलकर जिमी उसो और जेकब फाटू का हाल खराब कर दिया. सिकोआ के ग्रुप ने फाटू को अनाउंस टेबल पर जबरदस्त ट्रिपल पावरबॉम्ब लगाया. जेकब इस बार सिकोआ के सामने बेबस नजर आए.
MESSAGE. SENT.
The numbers game was not on Jimmy Uso and Jacob Fatu's side… pic.twitter.com/m8XGjvgRtp
— WWE (@WWE) July 5, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE ने Evolution 2025 के लिए धमाकेदार मैचों का किया ऐलान, 4 खूबसूरत हसीनाएं रिंग में बवाल मचाने को तैयार!