---विज्ञापन---

WWE

Roman Reigns ने WWE में अपनी पहली सैलरी का किया खुलासा, छोटे से गंदे गोदाम में मिलते थे इतने रुपए

WWE के अब टॉप स्टार रोमन रेंस बन चुके हैं. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है. रेंस ने अब अपनी पहली सैलरी को लेकर बयान दिया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Aug 7, 2025 11:07
WWE

WWE: WWE के टॉप सुपरस्टार अब रोमन रेंस बन चुके हैं. अगस्त, 2020 में उन्होंने हील टर्न लिया था. इसके बाद उनका करियर संवर गया. वह 1316 दिन तक चैंपियन रहे. WWE में कई रिकॉर्ड रोमन बना चुके हैं. रेंस को फेस के रूप में भी विंस मैकमैहन ने काफी पुश दिया लेकिन खास प्रतिक्रियाएं नहीं मिलीं. विलन के रूप में वह छा गए. 2012 में रेंस ने द शील्ड ग्रुप के तौर पर मेन रोस्टर में डेब्यू किया था. इससे पहले NXT में भी उन्होंने अपना दम दिखाया. खैर रोमन ने इस बार WWE की अपनी पहली सैलरी का खुलासा किया है.

WWE सुपरस्टार रोमन रेंस का बड़ा बयान

रोमन रेंस आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं लेकिन उनका करियर आसान नहीं रहा है. काफी दिक्कतों का सामना करने के बाद उन्होंने सफलता की सीढ़ी चढ़ी है. अपने उतार-चढ़ाव भरे करियर में रेंस ने कभी हार नहीं मानी. ना ही उन्होंने कभी पीछे मुड़कर देखा. उन्होंने हमेशा अपनी स्किल पर काम किया. इस कारण से ही उन्हें सफलता मिली.

---विज्ञापन---

हाल ही में ESPN First Take को रोमन रेंस ने अपना इंटरव्यू दिया. रेंस ने वहां पर बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें कितनी सैलरी मिलती थी. रेंस ने कहा,”यह बहुत मुश्किल है. मेरा मतलब है कि जब मैंने शुरुआत की थी, यह सालों पहले की बात है. मैं टैम्पा के एक छोटे से गंदे गोदाम में हर हफ्ते 500 डॉलर (मौजूदा समय में करीब 43 हजार रुपए) कमा रहा था. अब यह एक पूर्ण परफॉर्मेंस सेंटर है. यहां हर समय सात से दस रिंग तैयार रहती हैं. मेरा मतलब है कि अब सभी सुविधाएं हैं”.

WWE SummerSlam 2025 में रोमन रेंस ने मचाया बवाल

हाल ही में SummerSlam 2025 का आयोजन हुआ था. वहां पर नाइट-1 में रोमन रेंस भी एक्शन में नज़र आए. उन्होंने अपने भाई जे उसो के साथ मिलकर ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर का सामना किया. यह मुकाबला काफी तगड़ा था. खासतौर पर रेंस के प्रदर्शन को देखकर सभी खुश हो गए थे. अंत में रेंस और उसो ने जीत दर्ज की. हालांकि, इसके बाद Raw का पहला एपिसोड रोमन के लिए अच्छा नहीं रहा. रेंस के ऊपर सैथ रॉलिंस, ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड ने घातक हमला किया.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-Triple H ने Vince McMahon के चेले को ‘निकाला’, अधर में लटका WWE फ्यूचर!

First published on: Aug 07, 2025 11:07 AM

संबंधित खबरें