Roman Reigns Return: WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा. रोमन रेंस ने वापसी कर अपने भाइयों की मदद की. उन्होंने चेयर से ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड पर हमला किया. द उसोज़ को उनकी वजह से जीत मिली. रेंस वापस तो आ गए हैं लेकिन चीजें बिगड़ने लग गई हैं. उनके परिवार में दरार आ रही है. जे उसो और जिमी उसो के बीच भी सबकुछ अच्छा नहीं चल रहा है. रेड ब्रांड के शो के अंत में रेंस ने जे से कुछ बातें कहीं. उन्होंने जिमी को पूरी तरह से नज़रअंदाज किया. रेंस की बातें जिमी को भी बढ़िया नहीं लगी. अब ऐसा लगता है कि जे बहुत जल्द नए ट्राइबल चीफ बनने वाले हैं. रेंस ने उन्हें तैयार करने का जिम्मा उठा लिया है.
WWE Raw में हुआ खतरनाक मैच
Raw के मेन इवेंट में ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर का मुकाबला जे उसो और जिमी उसो के साथ हुआ. मैच में रीड और ब्रेकर का दबदबा देखने को मिला. जे और जिमी की हालत और ज्यादा खराब होने वाली थी लेकिन रोमन रेंस ने चेयर के साथ एंट्री की. उन्होंने रीड को पहले चेयर से पीटा और फिर ब्रेकर की धुनाई की. रिंग के अंदर इसका फायदा उसोज़ ने उठाया और पिन करते हुए जीत हासिल कर ली. रेंस ने दोबारा रिंग में आकर ब्रेकर को चेयर से पीटा.
रोमन रेंस ने ब्रेकर को बाहर भेजने के बाद अपना ध्यान जे उसो पर लगाया. उन्होंने जे को गले लगाया और भावुक हो गए. इस दौरान वहां पर तनाव भी देखने को मिला. रेंस ने जिमी उसो से बिल्कुल भी बात नहीं की. रेंस ने जे में अपना भरोसा व्यक्त करते हुए बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा,”सभी को जाने दो. यह सिर्फ तुम्हारे बारे में है. यही एक चीज है जो कभी मायने रखती थी. तुम इसे स्वीकार करोगे”.
Roman Reigns and Jey Uso back on the same page to end tonight’s show.
pic.twitter.com/zjU0F0b3ny---विज्ञापन---— Wrestle Ops (@WrestleOps) September 30, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns ने वापसी कर मचाया तांडव, दुश्मनों को तहस-नहस करते हुए भाइयों को दिलाई जीत
जिमी उसो हुए नाखुश
रोमन रेंस और जे उसो के बीच जो मोमेंट था उससे जिमी उसो नाखुश दिखे. वह वहां पर खड़े होकर सब देख रहे थे. जिमी ने कोई बयान नहीं दिया लेकिन उनके चेहरे के भाव अलग थे. जे और जिमी के बीच पिछले कुछ हफ्तों से टेंशन चल रही है. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में ही जे ने जिमी को लेकर गलत टिप्पणी की थी. रेंस ने भी जिमी को नजरअंदाज कर दिया है. पूरे मामले को देखकर ऐसा लगता है कि रेंस अब जे को नया ट्राइबल चीफ बनाना चाहते हैं. आगे जाकर कुछ बड़ी चीजें इस स्टोरीलाइन में देखने को मिल सकती हैं.
Roman Reigns makes a surprise return tonight.
— Wrestle Ops (@WrestleOps) September 30, 2025
pic.twitter.com/pbQUsedWLS