WWE: WWE SummerSlam 2025 का बिल्डअप मौजूदा समय में जबरदस्त अंदाज में चल रहा है. Raw और SmackDown में कहानियां आगे बढ़ रही हैं. रेड ब्रांड के पिछले एपिसोड में रोमन रेंस ने वापसी कर फैंस को बहुत बड़ा तोहफा दिया था. उन्होंने ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर के ऊपर हमला किया था. उन्होंने यह भी बता दिया है कि वह SummerSlam 2025 में एक्शन में नज़र आएंगे. कंपनी द्वारा जल्द ही उनका मैच बुक किया जाएगा. खैर Raw का आगामी शो भी काफी मजेदार होने वाला है. WWE ने पहले ही कुछ तगड़े ऐलान कर दिए हैं.
WWE Raw में क्या-क्या होगा?
WWE Raw के लिए कंपनी ने कुछ तगड़ी चीजें एडवर्टाइज की हैं. रोमन रेंस शो में आएंगे और वह पॉल हेमन को संबोधित करेंगे. उनके सैगमेंट में बवाल होना तय है. SummerSlam 2025 में गुंथर अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को सीएम पंक के खिलाफ डिफेंड करेंगे. पंक भी Raw में आकर द रिंग जनरल को लेकर अपनी बात रखेंगे. बैकी लिंच भी SummerSlam 2025 को लेकर लायरा वैल्किरिया के सामने एक प्रस्ताव रखेंगी. शो में सैमी ज़ेन की वापसी होगी और कैरियन क्रॉस के साथ उनका मैच होगा. LWO, क्रीड ब्रदर्स और न्यू डे के बीच टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर्स मैच होगा. इसके अलावा रेड ब्रांड में शेमस और रुसेव के बीच भी रीमैच होने वाला है.
Newly added content for RAW this upcoming Monday:
• Roman Reigns appears
• CM Punk appears
• Sheamus v Rusev
• Becky Lynch has a proposal for Lyra Valkyria
• Sami Zayn v Karrion Kross
• New Day v LWO v Creed Brothers (#1 Contenders Match) pic.twitter.com/bc80QMOXTS---विज्ञापन---— Wrestle Ops (@WrestleOps) July 19, 2025
WWE SummerSlam 2025 में किसके साथ होगा रोमन रेंस का मैच?
कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि SummerSlam 2025 में रोमन रेंस का मैच सैथ रॉलिंस के साथ होगा. हालांकि, अब चीजें बदल गई हैं. हाल ही में हुए Saturday Night’s Main Event में एलए नाइट के खिलाफ मैच में रॉलिंस को इंजरी आ गई. अब वह लंबे समय के लिए एक्शन से बाहर हो गए हैं. Raw में आकर रेंस ने रीड और ब्रेकर पर हमला किया. कहा जा रहा है कि समर की सबसे बड़ी पार्टी में रेंस की टक्कर ब्रेकर के साथ होगी. इन दोनों के बीच ड्रीम मैच का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं. स्पीयर vs स्पीयर मैच देखने के लिए फैंस जरूर उत्साहित होंगे.
ये भी पढ़ें:-WWE ने Brock Lesnar को किया बैन, UFC दिग्गज का चौंकाने वाला खुलासा