---विज्ञापन---

WWE

Clash in Paris में तबाही मचाने को तैयार WWE के किंग Roman Reigns, मास्टरप्लान का हुआ खुलासा

WWE Clash in Paris पर अब सभी फैंस की नजरें टिकी हुई हैं. रोमन रेंस भी इसका हिस्सा बनने के लिए तैयार दिख रहे हैं. एक रिपोर्ट में उन्हें लेकर अच्छी खबर सामने आई है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pankaj Joshi Updated: Aug 8, 2025 09:07
WWE

Roman Reigns: WWE SummerSlam 2025 का सफल समापन हो गया है. अब Clash in Paris प्रीमियम लाइव इवेंट की बारी है, जिसका आयोजन 31 अगस्त को होने वाला है. WWE ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है. सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि क्या इस शो में रोमन रेंस हिस्सा लेंगे या नहीं. Raw के हालिया एपिसोड में रेंस के ऊपर जानलेवा हमला हुआ. इसके बाद सभी का कहना था कि अब वह कुछ समय के लिए ब्रेक पर चले जाएंगे. खैर एक रिपोर्ट में रेंस के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है. कहा जा रहा है कि Clash in Paris में अपना जलवा दिखाने के लिए ट्राइबल चीफ पूरी तरह से तैयार हैं.

रोमन रेंस को लेकर आया बड़ा अपडेट

WrestleBinge के माध्यम से WrestleVotes Radio के नए एपिसोड के दौरान जॉयवोट्स और टीसी ने रोमन रेंस के आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में हिस्सा लेने को लेकर चर्चा की. उन्होंने बताया कि पेरिस इवेंट में रेंस एक बड़े मैच के लिए तैयार हैं. यह भी कहा गया है कि रेंस की Raw में पिटाई तगड़े मुकाबले का बिल्डअप था. सबसे बड़ी बात है कि रेंस को शो के लिए शेड्यूल किया गया है. इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह पेरिस में धमाल मचाने वाले हैं.

---विज्ञापन---

WWE Raw में किसने किया रोमन रेंस पर हमला?

WWE Raw के हालिया एपिसोड के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस ने एलए नाइट के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप डिफेंड की. दोनों के बीच अच्छा मैच हुआ. नाइट का दबदबा देखने को मिला. मुकाबला सही जा रहा था लेकिन सीएम पंक ने अचानक आकर रॉलिंस पर हमला कर दिया. पंक ज्यादा देर तक रॉलिंस पर हावी नहीं हो पाए क्योंकि ब्रॉन ब्रेकर ने आकर उन्हें स्पीयर दे दिया. इसके बाद रिंग के अंदर रॉलिंस ने पंक और नाइट को जबरदस्त स्टॉम्प लगाया. रोमन रेंस ने भी एंट्री की. वह भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और रिंग में रॉलिंस के स्टॉम्प का शिकार हो गए. ब्रेकर ने भी उन्हें खतरनाक स्पीयर दिया. अंत में ब्रॉन्सन रीड ने उन्हें तीन सुनामी मूव लगाकर धराशाई कर दिया.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE में 16 साल बाद CM Punk के ऐतिहासिक टाइटल मैच का ऐलान, सबसे बड़े ‘हील’ से होगी आर-पार की लड़ाई

First published on: Aug 08, 2025 09:05 AM

WWE
संबंधित खबरें