Roman Reigns: कुछ दिन पहले फ्रांस में WWE Clash in Paris 2025 का आयोजन हुआ था. वहां पर रोमन रेंस का मैच ब्रॉन्सन रीड के साथ हुआ. एक तगड़े मुकाबले में रोमन ने जीत दर्ज की. जीत का जश्न रोमन अनाउंस टेबल पर मना रहे थे लेकिन ब्रॉन ब्रेकर ने उन्हें स्पीयर लगा दिया. ब्रेकर ने उन्हें रिंगसाइड में दोबारा आकर स्पीयर लगाया. रीड ने भी इसका फायदा उठाया और तीन सुनामी रेंस को दिए. रेंस की हालत इतनी खराब हो गई थी कि उन्हें स्ट्रेचर के जरिए हॉस्पिटल ले जाया गया. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में रेंस को लेकर बुरा अपडेट सामने आया है, जिसके बारे में जानकर फैंस दुखी होंगे.
WWE Raw में रोमन रेंस को लेकर क्या कहा गया?
WWE Clash in Paris 2025 में रोमन रेंस ने मैच तो जीत लिया लेकिन वह विजेता की तरह नहीं लगे. जे उसो भी उन्हें बचाने आए लेकिन वह ब्रॉन ब्रेकर के स्पीयर का शिकार हो गए. शो में ही रोमन को लेकर अपडेट दिया गया था. कहा गया कि उनका MRI और एक्स-रे कराया गया है. बताया गया था कि पूरी जानकारी Raw के एपिसोड में साझा की जाएगी.
WWE Raw का आयोजन भी पेरिस में ही हुआ था. वहां पर फैंस लगातार रोमन रेंस के चैंट्स लगा रहे थे. कमेंटेटर माइकल कोल ने बताया कि रोमन की कई पसलियां टूट गई हैं. उन्होंने कहा कि वह अनिश्चितकाल के लिए बाहर हो गए हैं. वैसे रेंस की हालत देखकर ही लग गया था कि उन्हें काफी दिक्कत हुई है. वह सही से चल भी नहीं पा रहे थे. ब्रेकर के दूसरे स्पीयर ने तो उनका काम-तमाम कर दिया था. खैर अब देखना होगा कि उनकी वापसी को लेकर आगे क्या अपडेट सामने आता है.
Michael Cole provides a medical update on Paul Heyman and Roman Reigns:
Heyman suffered a larynx contusion, and Roman suffered multiple fractured ribs.
He added that Roman will be out indefinitely.#WWERAW
pic.twitter.com/trFHQJvBNk---विज्ञापन---— WrestlePurists (@WrestlePurists) September 1, 2025
WWE Wrestlepalooza 2025 में नहीं दिखेगा रोमन रेंस का जलवा
Wrestlepalooza 2025 का आयोजन आगामी 20 सितंबर को होने वाला है. वहां पर कंपनी द्वारा मैच बुक जाने हैं. कहा जा रहा है कि जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर के बीच भी मुकाबला होगा. रोमन रेंस शायद अब इस प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. उनके लिए इतनी जल्दी वापसी कर पाना काफी मुश्किल कार्य है. उम्मीद की जा रही है कि अब वह सर्वाइवर सीरीज के दौरान ही रिंग में वापस आएंगे.
ये भी पढ़ें:-2 स्पीयर 3 सुनामी और Roman Reigns अस्पताल में भर्ती, WWE Clash in Paris में ट्राइबल चीफ के साथ हैवानियत