RAW Goes Off Air: WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते गजब का रहा. मेन इवेंट में खूब बवाल मचा. आगामी वॉरगेम्स मैच को लेकर बिल्डअप दिखा. इस बार बेबीफेस टीम का जलवा देखने को मिला. रिंग में ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस, सीएम पंक और कोडी रोड्स जैसे दिग्गज नज़र आए. इन्हें देखकर फैंस खुश हो गए थे. शो ऑफ-एयर होने के बाद का वीडियो भी सामने आ गया है.
WWE Raw के मेन इवेंट में हुआ बवाल
मेन इवेंट में द उसोज़ का मुकाबला ड्रू मैकइंटायर और लोगन पॉल के साथ हुआ. यह वॉरगेम्स एडवांटेज मैच था. मैच में ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर ने दखलअंदाजी की. इनसे निपटने के लिए सीएम पंक और कोडी रोड्स आए. तगड़ा ब्रॉल रिंगसाइड में देखने को मिला. लोगन ने रिंग के अंदर इसका फायदा उठाया. उन्होंने जिमी को रोलअप किया और जीत दर्ज की. मैच के बाद भी लड़ाई जारी रही. रोमन रेंस ने एंट्री की. उन्होंने सभी हील स्टार्स को सुपरमैन पंच लगाया. रेंस ने पॉल को स्पीयर दिया. इसके बाद ब्रॉक लैसनर ने एंट्री की. रिंग में फिर तगड़ी लड़ाई सभी के बीच हुई. इसके साथ ही शो ऑफ-एयर हो गया था.
सोशल मीडिया पर शो ऑफ-एयर होने का वीडियो सामने आया है. लोगन पॉल रिंग में गिरे हुए हैं और बेबीफेस टीम के सभी सदस्य वहां पर खड़े थे. कोडी रोड्स, जे उसो, सीएम पंक और रोमन रेंस ने प्राइम की बोतलों से जश्न मनाया और फिर लोगन के ऊपर पूरी ड्रिंक गिरा दी. जिमी उसो भी अपने दोनों हाथों में प्राइम की बोतलें लिए जश्न मना रहे थे.
they poured all the prime on logan 😭 pic.twitter.com/eBQiPuMXhS
---विज्ञापन---— vivi (@lynchsvision) November 25, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE में John Cena के Last Time Is Now टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल तय, पूर्व ट्राइबल चीफ ने मारी शानदार एंट्री
WWE Survivor Series 2025 में किसकी होगी जीत?
Survivor Series 2025 का आयोजन 29 नवंबर को होने वाला है. मेंस वॉरगेम्स मैच पर सभी की नजरें टिकी हैं. रोमन रेंस, द उसोज़, सीएम पंक और कोडी रोड्स का मुकाबला द विज़न के साथ होगा. विज़न ग्रुप में ड्रू मैकइंटायर, लोगन पॉल, ब्रॉक लैसनर, ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर हैं. बेबीफेस टीम में चीजें खास नहीं चल रही हैं. रोमन कह चुके हैं कि वह कोडी और पंक से नफरत करते हैं. Raw के एपिसोड में भी इन तीनों के बीच अनबन देखने को मिली. ऐसा लगता है कि Survivor Series 2025 में बेबीफेस टीम की हार हो सकती है.
BROCK LESNAR IS HERE! 😤
— WWE (@WWE) November 25, 2025
WHICH TEAM WILL BE LEAVING WARGAMES ON TOP?
FIND OUT THIS SATURDAY AT SURVIVOR SERIES! pic.twitter.com/4QhTOSGoOH
ये भी पढ़ें:-WWE Raw में इस हफ्ते नकली John Cena बनकर आया शख्स कौन था? हुआ बड़ा खुलासा










