---विज्ञापन---

WWE

WWE में Roman Reigns को लेकर बड़ा ऐलान, इस शो में आकर दुश्मनों का बजाएंगे बैंड!

WWE Raw के लेटेस्ट एपिसोड में रोमन रेंस के ऊपर ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड ने खतरनाक हमला किया. अब उनकी अगली उपस्थिति को लेकर बढ़िया खबर सामने आ रही है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Aug 7, 2025 08:47
WWE

WWE: रोमन रेंस के लिए WWE SummerSlam 2025 शानदार रहा. उन्होंने वहां पर तगड़ा एक्शन दिखाया. रेंस ने जे उसो के साथ मिलकर ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर को हराया. हालांकि, इसके बाद Raw के पहले एपिसोड में सैथ रॉलिंस ने अपने साथियों के साथ मिलकर रेंस की हालत खराब कर दी. अब कयास यह लगाए जा रहे हैं कि रेंस दो-तीन महीने बाद वापसी करेंगे. रेंस को लेकर अच्छी खबर सामने आ रही है. रोमन को एक्शन में देखने के लिए फैंस को ज्यादा लंबा इंतजार शायद नहीं करना पड़ेगा.

रोमन रेंस को लेकर बड़ा अपडेट

18 अगस्त, 2025 को फिलाडेल्फिया, पेंसिल्वेनिया के वेल्स फार्गो सेंटर में Raw का एपिसोड होगा. इस शो के लिए रोमन रेंस को भी एडवर्टाइज किया गया है. 31 अगस्त को Clash In Paris प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन होने वाला है. इससे दो हफ्ते पहले रेंस रेड ब्रांड में आएंगे. यहां से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि रेंस आगामी बड़े इवेंट में एक्शन में दिख सकते हैं.

---विज्ञापन---

Clash In Paris में किसके साथ हो सकता है रोमन रेंस का मैच

Raw के लेटेस्ट एपिसोड में ब्रॉन ब्रेकर ने रोमन रेंस को तगड़ा स्पीयर लगाया. वहीं ब्रॉन्सन रीड ने उन्हें तीन सुनामी दिए. यह बात लगभग पक्की है फ्यूचर में रेंस का रीड और ब्रेकर के साथ वन-ऑन-वन मुकाबला जरूर होगा. उम्मीद के मुताबिक ब्रेकर के साथ उनकी सबसे पहले टक्कर होगी. यह सभी के लिए ड्रीम मैच है. हो सकता है कि Clash In Paris में ही फैंस को यह मुकाबला देखने को मिल जाए. ऐसा हुआ तो फिर यह दर्शकों के लिए अच्छी खबर होगी.

---विज्ञापन---

सैथ रॉलिंस के साथ भी हो सकता है मैच

WrestleMania 41 में सैथ रॉलिंस ने सीएम पंक और रोमन रेंस को हराया था. पॉल हेमन ने वहां पर रेंस और पंक को धोखा देकर रॉलिंस से हाथ मिलाया था. इसके बाद से रॉलिंस और रेंस के बीच सिंगल्स मैच के कयास भी लगाए जा रहे हैं. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि दोनों के बीच SummerSlam 2025 में टक्कर होगी. हालांकि, कंपनी ने प्लान में बदलाव कर दिया है. उम्मीद के मुताबकि बहुत जल्द रॉलिंस और रेंस के बीच मुकाबले देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें:- 3 फेमस सुपरस्टार्स जिनका Triple H ने WWE करियर लगभग बर्बाद कर दिया है

First published on: Aug 07, 2025 08:47 AM

संबंधित खबरें