WWE: रोमन रेंस के लिए WWE SummerSlam 2025 शानदार रहा. उन्होंने वहां पर तगड़ा एक्शन दिखाया. रेंस ने जे उसो के साथ मिलकर ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर को हराया. हालांकि, इसके बाद Raw के पहले एपिसोड में सैथ रॉलिंस ने अपने साथियों के साथ मिलकर रेंस की हालत खराब कर दी. अब कयास यह लगाए जा रहे हैं कि रेंस दो-तीन महीने बाद वापसी करेंगे. रेंस को लेकर अच्छी खबर सामने आ रही है. रोमन को एक्शन में देखने के लिए फैंस को ज्यादा लंबा इंतजार शायद नहीं करना पड़ेगा.
रोमन रेंस को लेकर बड़ा अपडेट
18 अगस्त, 2025 को फिलाडेल्फिया, पेंसिल्वेनिया के वेल्स फार्गो सेंटर में Raw का एपिसोड होगा. इस शो के लिए रोमन रेंस को भी एडवर्टाइज किया गया है. 31 अगस्त को Clash In Paris प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन होने वाला है. इससे दो हफ्ते पहले रेंस रेड ब्रांड में आएंगे. यहां से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि रेंस आगामी बड़े इवेंट में एक्शन में दिख सकते हैं.
𝐓𝐇𝐈𝐒 𝐉𝐔𝐒𝐓 𝐈𝐍: Roman Reigns to appear at Monday Night RAW in Philly on 8/18!
— Wells Fargo Center (@WellsFargoCtr) August 6, 2025
🛎️ https://t.co/J0fifSUZck pic.twitter.com/22GL0fDUbV
Clash In Paris में किसके साथ हो सकता है रोमन रेंस का मैच
Raw के लेटेस्ट एपिसोड में ब्रॉन ब्रेकर ने रोमन रेंस को तगड़ा स्पीयर लगाया. वहीं ब्रॉन्सन रीड ने उन्हें तीन सुनामी दिए. यह बात लगभग पक्की है फ्यूचर में रेंस का रीड और ब्रेकर के साथ वन-ऑन-वन मुकाबला जरूर होगा. उम्मीद के मुताबिक ब्रेकर के साथ उनकी सबसे पहले टक्कर होगी. यह सभी के लिए ड्रीम मैच है. हो सकता है कि Clash In Paris में ही फैंस को यह मुकाबला देखने को मिल जाए. ऐसा हुआ तो फिर यह दर्शकों के लिए अच्छी खबर होगी.
सैथ रॉलिंस के साथ भी हो सकता है मैच
WrestleMania 41 में सैथ रॉलिंस ने सीएम पंक और रोमन रेंस को हराया था. पॉल हेमन ने वहां पर रेंस और पंक को धोखा देकर रॉलिंस से हाथ मिलाया था. इसके बाद से रॉलिंस और रेंस के बीच सिंगल्स मैच के कयास भी लगाए जा रहे हैं. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि दोनों के बीच SummerSlam 2025 में टक्कर होगी. हालांकि, कंपनी ने प्लान में बदलाव कर दिया है. उम्मीद के मुताबकि बहुत जल्द रॉलिंस और रेंस के बीच मुकाबले देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें:- 3 फेमस सुपरस्टार्स जिनका Triple H ने WWE करियर लगभग बर्बाद कर दिया है