---विज्ञापन---

WWE

WWE के कारण कर्ज में डूबे पूर्व चैंपियन! सोशल मीडिया पर हुए आगबबूला, कहा- मेरी बैंड बज चुकी है

Ridge Holland Angry WWE: रिज हॉलैंड का WWE कॉन्ट्रैक्ट कुछ दिनों में खत्म होने वाला है. इसके बाद उनके पास कोई काम नहीं होगा. वो पहले ही चोटिल हैं और अभी उन्हें ठीक होने में आसानी से 7-8 महीने लग जाएंगे. रिज हॉलैंड ने अब बताया कि WWE से कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद उनकी सैलरी नहीं आएगी और ऐसे में वो अपना कर्ज नहीं भर पाएंगे. वो इसी वजह से गुस्से में हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Nov 5, 2025 16:18
Ridge Holland Angry WWE
WWE के कारण कर्ज में डूबे पूर्व चैंपियन!

Ridge Holland Unable Pay Mortgage: पूर्व NXT टैग टीम चैंपियन रिज हॉलैंड का WWE पर जमकर गुस्सा फूटा है. कुछ दिनों में कंपनी के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो जाएगा और इसके बाद उनके पास कोई काम नहीं होगा. वो पहले ही चोटिल हैं और वो अपना खर्च कैसे उठाएंगे, ये उनके लिए सबसे बड़ी समस्या है. रिज हॉलैंड ने कुछ समय पहले बताया था कि WWE ने उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है. इसी कारण अब वो अपना कर्ज नहीं भर पाएंगे.

‘मेरी बैंड बज चुकी है’

रिज हॉलैंड को 27 सितंबर 2025 को TNA स्टार मूस के खिलाफ मैच में चोट लग थी. इसी कारण वो लंबे समय तक बाहर हो गए. बाद में WWE ने रिज को बताया कि वो उनका कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं करेंगे. रिज की डील 14 नवंबर 2025 को खत्म हो जाएगी. वो पहले ही चोटिल हैं और उनके पास अब कुछ दिनों बाद नौकरी भी नहीं होगी. हॉलैंड ने बताया कि अब वो कर्ज में डूब चुके हैं, क्योंकि वो पैसे नहीं भर पाएंगे. उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कर्ज नहीं दे पाऊंगा. मुझे लगता है कि मुझे उस चोट के बीच में छोड़ दिया गया है, जो मुझे WWE के लिए काम करते हुए किसी अन्य कंपनी में लगी थी.’

उन्होंने आगे कहा, ‘इसके साथ ही मुझे बताया गया कि मेरा कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं किया जाएगा, जबकि उन्हें पता था कि मैं 7 महीनों तक रिंग में काम नहीं कर पाऊंगा. ये काफी खराब है. ये बात सही है कि वो मेरी सर्जरी और फिजिकल थेरेपी का खर्च उठा रहे हैं लेकिन मैंने जितना कंपनी के लिए बलिदान दिया है, उसके सामने ये कुछ नहीं है. संभावना ये भी है कि मेरी गर्दन की भी सर्जरी होगी. मेरी बुरी तरह बैंड बज चुकी है.’

ये भी पढ़ें:- Drew Mcintyre के WWE करियर का अंत? चैंपियनशिप मैच हारने के बाद अफवाहों का बाजार गर्म, सच्चाई का हुआ खुलासा

WWE में रिज हॉलैंड ने कितने साल तक काम किया?

2018 में रिज हॉलैंड ने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. उन्होंने NXT में डेब्यू किया और वो अपने लड़ने के खतरनाक अंदाज के कारण चर्चा का विषय बने थे. हॉलैंड ने इसके बाद मेन रोस्टर डेब्यू किया, जहां वो शेमस और पीट डन की फैक्शन का हिस्सा थे. 2023 में उन्हें वापस NXT में भेज दिया गया, जहां वो आंद्रे चेज के साथ मिलकर टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में सफल हुए थे. खैर, हॉलैंड अब चोट से ठीक होने के बाद किसी दूसरी कंपनी से जुड़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- Roman Reigns-Kevin Owens के खिलाफ प्रसिद्ध बॉक्सर ने उगला जहर, WWE दिग्गजों को दी नॉकआउट करने की धमकी

First published on: Nov 05, 2025 04:18 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.