WWE: WWE SummerSlam 2025 का आयोजन 2 और 3 अप्रैल को होने वाला है. पहली बार यह प्रीमियम लाइव इवेंट दो दिन का होगा. फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं क्योंकि बड़े मैचों का ऐलान कर दिया गया है. दिग्गज रैंडी ऑर्टन भी एक्शन में नज़र आएंगे. उनका तगड़ा टैग टीम मैच होगा. ऑर्टन ने अभी तक करियर में कई कारनामे कर खास रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. ऑर्टन अगस्त में SummerSlam में इतिहास के पन्नों में दर्ज होने के लिए अब तैयार हैं.
WWE SummerSlam 2025 में रैंडी ऑर्टन रचेंगे इतिहास
SummerSlam 2003 में रैंडी ऑर्टन ने Evolution सदस्त के रूप में डेब्यू किया था. रैंडी ने ट्रिपल एच, शॉन माइकल्स, गोल्डबर्ग, केविन नैश और क्रिस जैरिको के खिलाफ Elimination Chamber मैच में परफॉर्म किया था. ऑर्टन को मुकाबले में गोल्डबर्ग ने एलिमिनेट किया था. इसके बाद से समर की सबसे बड़ी पार्टी में 15 मुकाबले द वाइपर लड़ चुके हैं. मौजूदा समय में वह दिग्गज द अंडरटेकर (16) के साथ बराबरी पर चल रहे हैं. SummerSlam 2025 में वह 17वां मैच लड़ने वाले हैं. इस तरह वह डेडमैन को पीछे छोड़कर इतिहास रच देंगे. फ्यूचर में ऑर्टन के इस रिकॉर्ड तो तोड़ पाना किसी के लिए भी मुश्किल काम होगा.
WWE SummerSlam 2025 में किसके साथ होगा दिग्गज का मैच
SummerSlam 2025 में रैंडी ऑर्टन बड़े मुकाबले में नज़र आएंगे. वह जेली रोल के साथ मिलकर ड्रू मैकइंटायर और लोगन पॉल का सामना करेंगे. इनकी राइवलरी अभी तक जबरदस्त रही है. सभी स्टार्स ने अपना दम दिखाया है. हाल ही में हुए Saturday Night’s Main Event में भी मैकइंटायर और ऑर्टन के बीच सिंगल्स मैच हुआ था. वहां पर मैच में लोगन ने काफी दखलअंदाजी की थी. हालांकि, अंत में ऑर्टन ने शानदार जीत हासिल की. ऑर्टन और जेली पहली बार टैग टीम में काम करते हुए दिखाई देंगे. कंपनी ने स्टार पावर बढ़ाने के लिए यह मैच बुक किया है. आप सभी जानते हैं कि लोगन भी बहुत बड़े यूट्यूबर हैं. पिछले कुछ सालों में वह कुछ बड़े मैचों का हिस्सा भी रहे हैं. WWE इस मुकाबले के जरिए अपने बिजनेस को और ज्यादा बढ़ाना चाहती है.
Jelly Roll and Randy Orton Vs Drew Mcintyre and Logan Paul
Is official for Summerslam
🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨#SNME pic.twitter.com/MdSOlXS43h
— FADE (@FadeAwayMedia) July 13, 2025
ये भी पढ़ें:-बैसाखी पर हील Seth Rollins…SummerSlam से पहले WWE के लिए किसी झटके से कम नहीं है ये वीडियो