WWE: WWE Saturday Night’s Main Event में एलए नाइट के खिलाफ मैच में सैथ रॉलिंस के घुटने में चोट आ गई थी. अब रॉलिंस एक्शन से बाहर हो गए हैं. अगले साल ही उनकी वापसी हो पाएगी. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में उनके साथी ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड का जलवा बरकरार रहा था. पॉल हेमन भी इनके साथ नज़र आए. रॉलिंस की इंजरी ने काफी चिंता बढ़ा दी है. अब सवाल खड़ा हो रहा है कि सैथ नहीं रहेंगे तो फिर उनके ग्रुप को कौन आगे बढ़ाएगा. पॉल हेमन ने इस पर अपने विचार व्यक्त किए हैं.
WWE हॉल ऑफ फेमर का बड़ा बयान
WWE Raw के लेटेस्ट एपिसोड में पॉल हेमन से सैथ रॉलिंस की इंजरी के बारे में पूछा गया था. हेमन ने बस इतना कहा कि उनके पास मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करने के लिए अगले साल जून तक का समय है. उनकी यह बात थोड़ी चौंकाने वाली थी. CBC Sports को दिए गए इंटरव्यू में हेमन ने अपने विचार व्यक्त किए. हेमन ने कहा कि यह लाइफ का एक सच है. हेमन ने आगे के प्लान को लेकर कहा,”इस चीज से अब ब्रॉन ब्रेकर पर और भी ज्यादा ध्यान केंद्रित हो जाएगा, जो फ्यूचर में कई रेसलमेनिया के मेन इवेंट में नज़र आएंगे. ब्रॉन ब्रेकर के मेरे साथ टीवी पर आने से पहले ही मैं इस बात की भविष्यवाणी कर चुका था”. हेमन ने सीधे-सीधे बता दिया है कि अब पूरी जिम्मेदारी ब्रेकर उठाएंगे. एक तरह से कहा जाए तो रॉलिंस की इंजरी का फायदा ब्रेकर को मिलेगा.
WWE SummerSlam 2025 में किसके साथ होगा ब्रॉन ब्रेकर का मैच
WrestleMania 41 के बाद Raw के एपिसोड में सैथ रॉलिंस ने ब्रॉन ब्रेकर के साथ मिलकर रोमन रेंस के ऊपर हमला किया था. ब्रेकर ने रोमन को दो स्पीयर लगाए थे. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में रेंस ने वापसी कर ब्रेकर और रीड को सुपरमैन पंच जड़े. उन्होंने रीड को धमाकेदार स्पीयर भी लगाया. अब इस बात की पूरी संभावना बन रही है कि SummerSlam 2025 में ब्रेकर का मुकाबला रोमन के साथ हो सकता है. ब्रॉन भी कई बार रेंस के साथ ड्रीम मैच की बात कह चुके हैं.
ये भी पढ़ें:-Seth Rollins की इंजरी से WWE दिग्गज Paul Heyman का टूटा दिल, परेशान होकर बयां किया दर्द