Karrion Kross-Scarlett Contract Expiring: WWE सुपरस्टार्स कैरियन क्रॉस और स्कार्लेट के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर अलग-अलग तरह के सवाल सामने आ रहे हैं। फैंस चिल्ला-चिल्लाकर उन्हें पुश देने की मांग कर रहे हैं और यह चीज महीनों से हो रही है। इसके बावजूद ट्रिपल एच अपना फैसला नहीं बदल रहे हैं। अब खबर यह आ रही है कि इन दोनों का कॉन्ट्रैक्ट जल्द ही खत्म होने वाला है।
कैरियन क्रॉस और स्कार्लेट का सफर WWE से खत्म होगा?
Fightful Select की रिपोर्ट के अनुसार कैरियन क्रॉस और स्कार्लेट का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट इस हफ्ते के अंत में खत्म हो रहा है। इन दोनों को अब तक नई डील ऑफर नहीं की गई है। यह एक तरह से संकेत दे रहा है कि ट्रिपल एच को पति-पत्नी की इस जोड़ी को अपने साथ WWE में बनाए रखने में कोई रुचि नहीं है। दूसरी ओर फैंस को यह टीम बेहद पसंद है और वो उन्हें बड़े लेवल पर देखना चाहते हैं।
Karrion Kross and Scarlett’s contracts with WWE expire this weekend, no new deal has been offered to them.
— Wrestle Ops (@WrestleOps) August 5, 2025
(via @FightfulSelect) pic.twitter.com/tOFLupJ5Y2
ट्रिपल एच ने SummerSlam के बाद कैरियन क्रॉस को किया इग्नोर
SummerSlam 2025 के बाद ट्रिपल एच पोस्ट शो में नजर आए थे। इसी बीच फैंस चिल्ला-चिल्लाकर We Want Karrion चैंट्स लगा रहे थे। द गेम ने यह चीज पूरी तरह इग्नोर की और चैंट्स को We Want Brock समझकर जवाब दे दिया। अब ट्रिपल एच ने जानबूझकर ऐसा किया, या उनसे सही में गलती हुई, यह किसी को नहीं पता।
Loud #WeWantKross chants at HHH again, he pawns it off as We Want Brock chants 😭😭😭 #SummerSlam @realKILLERkross pic.twitter.com/V2DHyHT6Y4
— Blaze Wrestling (@WrestlingBlaze) August 4, 2025
Raw में आखिरी एपिसोड में नजर नहीं आए कैरियन क्रॉस
अभी कैरियन क्रॉस और स्कार्लेट के कॉन्ट्रैक्ट समापन में समय है। ऐसे में उनका Raw में नजर आना बनता था, क्योंकि वो इसी शो के लिए काम करते हैं। हालांकि, SummerSlam 2025 में सैमी ज़ेन के खिलाफ हारने के बाद कैरियन क्रॉस Raw के एपिसोड का हिस्सा नहीं बने। यह एक तरह से संकेत है कि शायद SummerSlam वो आखिरी शो है, जिसमें कैरियन और स्कार्लेट नजर आएंगे। ट्रिपल एच ने जे उसो को सिर्फ इस कारण से पुश दिया था कि फैंस का सपोर्ट उनके पास है। कैरियन क्रॉस को भी प्रशंसकों का सपोर्ट मिल रहा है लेकिन उनके साथ जे जैसा बर्ताव नहीं हो रहा है, जो एकदम अजीब बात है।
ये भी पढ़ें:- WWE ने John Cena को लेकर किया बड़ा ऐलान, इस शो में Brock Lesnar के अटैक का देंगे जवाब!