---विज्ञापन---

WWE

चिल्ला-चिल्लाकर मांग कर रहे फैंस, फिर भी Triple H ने नहीं बदला फैसला! दो स्टार्स का WWE से सफर जल्द होगा खत्म?

WWE फैंस लगातार दो सुपरस्टार्स को पुश दिए जाने की मांग कर रहे हैं। इन सभी चीजों के बावजूद ट्रिपल एच उन्हें लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं और खबरों के अनुसार उन्हें नया कॉन्ट्रैक्ट भी नहीं दिया गया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Aug 5, 2025 15:34
WWE, Triple H, karrion Kross, Scarlett
इन दो स्टार्स का सफर होगा खत्म? (Image via WWE.com)

Karrion Kross-Scarlett Contract Expiring: WWE सुपरस्टार्स कैरियन क्रॉस और स्कार्लेट के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर अलग-अलग तरह के सवाल सामने आ रहे हैं। फैंस चिल्ला-चिल्लाकर उन्हें पुश देने की मांग कर रहे हैं और यह चीज महीनों से हो रही है। इसके बावजूद ट्रिपल एच अपना फैसला नहीं बदल रहे हैं। अब खबर यह आ रही है कि इन दोनों का कॉन्ट्रैक्ट जल्द ही खत्म होने वाला है।

कैरियन क्रॉस और स्कार्लेट का सफर WWE से खत्म होगा?

Fightful Select की रिपोर्ट के अनुसार कैरियन क्रॉस और स्कार्लेट का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट इस हफ्ते के अंत में खत्म हो रहा है। इन दोनों को अब तक नई डील ऑफर नहीं की गई है। यह एक तरह से संकेत दे रहा है कि ट्रिपल एच को पति-पत्नी की इस जोड़ी को अपने साथ WWE में बनाए रखने में कोई रुचि नहीं है। दूसरी ओर फैंस को यह टीम बेहद पसंद है और वो उन्हें बड़े लेवल पर देखना चाहते हैं।

---विज्ञापन---

ट्रिपल एच ने SummerSlam के बाद कैरियन क्रॉस को किया इग्नोर

SummerSlam 2025 के बाद ट्रिपल एच पोस्ट शो में नजर आए थे। इसी बीच फैंस चिल्ला-चिल्लाकर We Want Karrion चैंट्स लगा रहे थे। द गेम ने यह चीज पूरी तरह इग्नोर की और चैंट्स को We Want Brock समझकर जवाब दे दिया। अब ट्रिपल एच ने जानबूझकर ऐसा किया, या उनसे सही में गलती हुई, यह किसी को नहीं पता।

---विज्ञापन---

Raw में आखिरी एपिसोड में नजर नहीं आए कैरियन क्रॉस

अभी कैरियन क्रॉस और स्कार्लेट के कॉन्ट्रैक्ट समापन में समय है। ऐसे में उनका Raw में नजर आना बनता था, क्योंकि वो इसी शो के लिए काम करते हैं। हालांकि, SummerSlam 2025 में सैमी ज़ेन के खिलाफ हारने के बाद कैरियन क्रॉस Raw के एपिसोड का हिस्सा नहीं बने। यह एक तरह से संकेत है कि शायद SummerSlam वो आखिरी शो है, जिसमें कैरियन और स्कार्लेट नजर आएंगे। ट्रिपल एच ने जे उसो को सिर्फ इस कारण से पुश दिया था कि फैंस का सपोर्ट उनके पास है। कैरियन क्रॉस को भी प्रशंसकों का सपोर्ट मिल रहा है लेकिन उनके साथ जे जैसा बर्ताव नहीं हो रहा है, जो एकदम अजीब बात है।

ये भी पढ़ें:- WWE ने John Cena को लेकर किया बड़ा ऐलान, इस शो में Brock Lesnar के अटैक का देंगे जवाब!

First published on: Aug 05, 2025 03:34 PM

संबंधित खबरें