Jon Moxley: WWE में डीन एंब्रोज ने बहुत बढ़िया काम किया. 2019 में वह AEW में चले गए. AEW में वह मौजूदा समय में टॉप रेसलर के रूप में जॉन मोक्सली नाम से काम कर रहे हैं. खैर इस बार मोक्सली कुछ अलग करते हुए नज़र आए. उन्होंने पूर्व WWE सुपरस्टार सुनील सिंह और समीर सिंह के साथ दीवाली के मौके पर भारतीय मिठाइयों का आनंद लिया. साथ ही साथ मोक्सली ने इन्हें लेकर अपनी राय भी दी. वीडियो देखकर आप भी खुश हो जाएंगे.
बॉलीवुड बॉयज ने पोस्ट की खास वीडियो
आप सभी जानते हैं कि भारत में दीवाली का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. सभी अपने प्रियजनों के साथ गिप्ट और मिटाइयां बांटते हैं. WWE में सुनील सिंह और समीर सिंह ने बॉलीवुड बॉयज टैग टीम में काम किया था. दोनों ने दीवाली के मौके का फायदा उठाकर कुछ साथियों को प्रोग्राम में शामिल किया. उन्होंने जॉन मोक्सली को मिठाइंया भेंट की.
मोक्सली ने शुरुआत में मिठाई उठाने के लिए काफी सोचा कि उन्हें कौन सा चाहिए. उन्होंने इसके बाद गाजर के स्वाद वाली मिठाई चुनी. बाद में उन्होंने कुछ अन्य मिठाइयां भी ट्राइ की. मोक्सली मिठाईयों का स्वाद चखकर काफी हैरान दिखे. उन्होंने काफी तारीफ की. मोक्सली ने बॉलीवुड बॉयज को अंत में वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की मंजरी दे दी. बॉलीवुड बॉयज ने कैप्शन में लिखा,”जॉन मोक्सली को आगे आने वाले सभी दीवाली समारोहों में इनवाइट किया गया है. मोक्स को सभी भारतीय मिठाइयां दीजिए. आपके बॉयज की ओर से दीवाली की शुभकामनाएं”.
Jon Moxley is invited to all Diwali celebrations, going forward.
Give Mox all the Indian Mithai sweets. 🪔🪔
Happy Diwali from DEFY and your Boyz! @JonMoxley @defyNW pic.twitter.com/kzfWgMozAN---विज्ञापन---— Bollywood Boyz (@BollywoodBoyz) October 26, 2025
ये भी पढ़ें:-‘टैलेंट बर्बाद कर दिया’- WWE से निकाले गए भारतीय रेसलर ने Triple H पर लगाए गंभीर आरोप
WWE में कैसा रहा जॉन मोक्सली का करियर?
जॉन मोक्सली ने 2011 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. उन्होंने पहले कुछ समय तक NXT में काम किया. इसके बाद नवंबर 2012 में मेन रोस्टर में द शील्ड ग्रुप के साथ कदम रखा. इस ग्रुप में उनके अलावा रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस थे. 2014 में शील्ड ग्रुप अलग हो गया था. इसके बाद मोक्सली का सिंगल्स रन भी शानदार रहा. उन्होंने वर्ल्ड चैंपियन के साथ अन्य टाइटल भी हासिल किए. कंपनी ने भी उन्हें समय-समय पर अच्छा पुश दिया.
ये भी पढ़ें:-काली पैंट और काले जूते…WWE में आने वाला है तूफान, कंपनी ने 3 रहस्यमयी वीडियो से उड़ाए फैंस के होश










