John Cena: SummerSlam 2025 के बाद WWE SmackDown का पहला एपिसोड जबरदस्त रहा. शो में जॉन सीना छाए रहे. शुरुआत से लेकर अंत तक उनका जलवा देखने को मिला. इतना ही नहीं मेन इवेंट में उन्होंने मैच भी लड़ा. WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Clash in Paris 2025 है, जिसका आयोजन 31 अगस्त को होगा. कंपनी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. इस इवेंट के लिए जॉन सीना के मैच का ऐलान भी कर दिया गया है. सीना का फर्स्ट टाइम एवर मैच वहां पर देखने को मिलेगा.
.@JohnCena and @LoganPaul will battle it out at #WWEClash in Paris! 🇫🇷
🎟️ https://t.co/ymb9uKJeft pic.twitter.com/ypGFCmzcyF---विज्ञापन---— WWE (@WWE) August 9, 2025
जॉन सीना के मैच की घोषणा
जॉन सीना ने ब्लू ब्रांड की शुरुआत में फैंस को धन्यवाद दिया. इसके बाद सीना ने कहा कि जो भी लास्ट रियल चैंपियन का सामना करने के लिए पर्याप्त साहसी है उसे यह जान लेना चाहिए कि वह पूरी ताकत से लड़ने का प्लान बना रहे हैं. उनकी इस चुनौती का जवाब देने के लिए लोगन पॉल ने एंट्री की. दोनों ने एक-दूसरे पर खूब निशाना साधा. खासतौर पर सीना ने पॉल को बेवकूफ कह दिया.
लोगन ने जॉन सीना को Clash in Paris 2025 में मैच के लिए चुनौती दी. इसके बाद ड्रू मैकइंटायर ने आकर सीना के ऊपर पीछे से हमला किया. पॉल और मैकइंटायर ने सीना को मिलकर पंच लगाए. सीना को बचाने के लिए कोडी रोड्स ने एंट्री की. सीना और कोडी ने डॉमिनेट किया. सीना ने अंत में Clash in Paris 2025 में पॉल के खिलाफ मैच का ऑफिशियल ऐलान किया. सीना और पॉल के बीच पहली बार WWE रिंग में फैंस को सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा.
.@JohnCena will face @LoganPaul at WWE Clash in Paris! 🇫🇷
— WWE (@WWE) August 9, 2025
Why wait though?! We're getting @JohnCena and @CodyRhodes vs. @LoganPaul and @DMcIntyreWWE TONIGHT 🔥 pic.twitter.com/OKcGYlM8V1
WWE SummerSlam 2025 में जॉन सीना को मिली थी हार
हाल ही में हुए SummerSlam 2025 में जॉन सीना ने कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड की थी. दोनों के बीच जबरदस्त मैच हुआ था. अंत में कोडी ने सीना को हराकर टाइटल अपने नाम किया. कोडी ने सीना के 105 दिनों के टाइटल रन का अंत किया. इससे पहले रेसलमेनिया 41 में सीना ने कोडी के ऊपर जीत दर्ज कर 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियनशिप हासिल की थी.
ये भी पढ़ें:-WWE SmackDown रिजल्ट, 8 August, 2025: John Cena ने Brock Lesnar को ललकारा, मेन इवेंट में मची तबाही