---विज्ञापन---

WWE

WWE में John Cena के फर्स्ट टाइम एवर मैच का ऐलान, फ्रांस की धरती पर फेमस यूट्यूबर से होगी टक्कर

WWE Clash in Paris 2025 बहुत जल्द होने वाला है. वहां पर जॉन सीना भी एक्शन में दिखाई देंगे. उनके मैच की घोषणा कर दी गई है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pankaj Joshi Updated: Aug 9, 2025 08:52
WWE

John Cena: SummerSlam 2025 के बाद WWE SmackDown का पहला एपिसोड जबरदस्त रहा. शो में जॉन सीना छाए रहे. शुरुआत से लेकर अंत तक उनका जलवा देखने को मिला. इतना ही नहीं मेन इवेंट में उन्होंने मैच भी लड़ा. WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Clash in Paris 2025 है, जिसका आयोजन 31 अगस्त को होगा. कंपनी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. इस इवेंट के लिए जॉन सीना के मैच का ऐलान भी कर दिया गया है. सीना का फर्स्ट टाइम एवर मैच वहां पर देखने को मिलेगा.

जॉन सीना के मैच की घोषणा

जॉन सीना ने ब्लू ब्रांड की शुरुआत में फैंस को धन्यवाद दिया. इसके बाद सीना ने कहा कि जो भी लास्ट रियल चैंपियन का सामना करने के लिए पर्याप्त साहसी है उसे यह जान लेना चाहिए कि वह पूरी ताकत से लड़ने का प्लान बना रहे हैं. उनकी इस चुनौती का जवाब देने के लिए लोगन पॉल ने एंट्री की. दोनों ने एक-दूसरे पर खूब निशाना साधा. खासतौर पर सीना ने पॉल को बेवकूफ कह दिया.

लोगन ने जॉन सीना को Clash in Paris 2025 में मैच के लिए चुनौती दी. इसके बाद ड्रू मैकइंटायर ने आकर सीना के ऊपर पीछे से हमला किया. पॉल और मैकइंटायर ने सीना को मिलकर पंच लगाए. सीना को बचाने के लिए कोडी रोड्स ने एंट्री की. सीना और कोडी ने डॉमिनेट किया. सीना ने अंत में Clash in Paris 2025 में पॉल के खिलाफ मैच का ऑफिशियल ऐलान किया. सीना और पॉल के बीच पहली बार WWE रिंग में फैंस को सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा.

---विज्ञापन---

WWE SummerSlam 2025 में जॉन सीना को मिली थी हार

हाल ही में हुए SummerSlam 2025 में जॉन सीना ने कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड की थी. दोनों के बीच जबरदस्त मैच हुआ था. अंत में कोडी ने सीना को हराकर टाइटल अपने नाम किया. कोडी ने सीना के 105 दिनों के टाइटल रन का अंत किया. इससे पहले रेसलमेनिया 41 में सीना ने कोडी के ऊपर जीत दर्ज कर 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियनशिप हासिल की थी.

ये भी पढ़ें:-WWE SmackDown रिजल्ट, 8 August, 2025: John Cena ने Brock Lesnar को ललकारा, मेन इवेंट में मची तबाही

First published on: Aug 09, 2025 08:52 AM

संबंधित खबरें