---विज्ञापन---

WWE

WWE में John Cena की 21 साल लंबी स्ट्रीक का दुखद अंत, रिटायरमेंट मैच में नहीं बचा पाए बादशाहत

WWE Saturday Night’s Main Event का सफल समापन हो गया है. जॉन सीना को वहां पर हार का सामना करना पड़ा. गुंथर ने उन्हें करारी मात दी. इसके साथ ही उनकी एक स्ट्रीक का अंत भी हो गया है.

Author Written By: Pankaj Joshi Updated: Dec 14, 2025 15:28
जॉन सीना ने गुंथर को दी करारी हार

John Cena: WWE Saturday Night’s Main Event में जॉन सीना का करियर खत्म हो गया है. गुंथर के खिलाफ आखिरी मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. सीना के लिए फैंस ने खूब तालियां बजाईं. पिछले 23 सालों में सीना ने दर्शकों को कभी ना भूलने वाली यादें दी हैं. दिग्गज ने सभी के दिलों पर राज किया. खैर सीना की इस बार एक स्ट्रीक भी खत्म हो गई, जिस पर उन्हें बहुत गर्व था. गुंथर ने उनकी स्ट्रीक तोड़ी है. सीना ने भी शायद नहीं सोचा होगा कि करियर के आखिरी मैच में उनके साथ ऐसा होगा.

WWE दिग्गज जॉन सीना ने मानी हार

जॉन सीना ने अपने करियर में कभी भी आसानी से किसी के सामने हार नहीं मानी. सीना के इसी अंदाज ने उन्हें असली सुपरस्टार बनाया. सीना का Never Give Up तकियाकलाम हर किसी की जुबान पर रहता है. 2005 से सीना ने बतौर फेस कंपनी में काम किया. इसके बाद करीब दो दशक तक कंपनी के हीरो वो बने रहे. इसके बाद से उन्हें किसी ने सबमिशन के जरिए कभी नहीं हराया. सीना को पिनफॉल और DQ से ही मात मिली है. 21 साल बाद अब सीना की ये स्ट्रीक टूट गई है.

---विज्ञापन---

गुंथर ने पहले ही कहा था कि वो सीना को टैपआउट करने के लिए मजबूर कर देंगे. मुकाबले में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. मुकाबले के अंतिम पलों में गुंथर ने लगातार सीना को स्लीपर होल्ड लॉक में जकड़ा. कई बार सीना ने उनके लॉक को तोड़ा, लेकिन वो अंत में थक गए थे. द रिंग जनरल ने उनकी गर्दन पर भी हमला किया. इसके बाद सीना की हालत खराब हो गई थी. अंत में उन्हें खुद को बचाने के लिए टैपआउट ही करना पड़ा. 21 साल बाद गुंथर ने सीना को टैपआउट किया.

ये भी पढ़ें:-3 बड़ी गलतियां जो Triple H ने John Cena के रिटायरमेंट मैच में करके WWE फैंस का दिल तोड़ दिया

---विज्ञापन---

WWE के साथ बने रहेंगे जॉन सीना

जॉन सीना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने WWE के साथ एक एंबेसडर के रूप में रहने के लिए पांच साल की डील साइन की है. ट्रिपल एच ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है. WWE Saturday Night’s Main Event के बाद पोस्ट शो में ट्रिपल एच ने कहा कि जॉन सीना का WWE के प्रति जुनून अभी खत्म नहीं हुआ है. सीना आगे इन-रिंग एक्शन में नज़र नहीं आएंगे, लेकिन वो टीवी पर बीच-बीच में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहेंगे.

ये भी पढ़ें:-John Cena सहित WWE के 4 दिग्गज जिन्होंने करारी हार के साथ रेसलिंग को कहा अलविदा

First published on: Dec 14, 2025 03:28 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.