---विज्ञापन---

WWE

WWE Raw में इस हफ्ते नकली John Cena बनकर आया शख्स कौन था? हुआ बड़ा खुलासा

WWE Raw के एपिसोड में इस हफ्ते लिटिल जॉन सीना ने एंट्री की. डॉमिनिक मिस्टीरियो ने उनका बुरा हाल कर दिया. आइए आपको बताते हैं कि वह शख्स असल में कौन था.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Nov 25, 2025 14:37
WWE

John Cena: WWE Raw का लेटेस्ट एपिसोड इस हफ्ते जबरदस्त रहा. शो में मजेदार सैगमेंट देखने को मिले. जॉन सीना का म्यूजिक भी बजा लेकिन उनकी जगह एक छोटा बच्चा आया. वह पूरी तरह से नकली सीना था. हालांकि, उसने सीना की पूरी कॉपी की और उनके अंदाज में ही एंट्री की. शो के लिए सीना को शेड्यूल नहीं किया गया था. जब उनका म्यूजिक बजा तो सभी हैरान रह गए थे. फैंस को लगा कि सीना सच में आ रहे हैं. दर्शकों के दिमाग में एक ही सवाल है कि लिटिल जॉन सीना कौन था. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं

डॉमिनिक मिस्टीरियो के सैगमेंट में की लिटिल जॉन सीना ने एंट्री

Raw के एपिसोड में डॉमिनिक मिस्टीरियो का सैगमेंट हुआ. उन्होंने जॉन सीना पर निशाना साधा और खूब बेइज्जती की. मिस्टीरियो ने कहा कि वह सीना से अपना टाइटल जरूर वापस लेंगे. इसके बाद जॉन सीना का म्यूजिक बजा. सीना की जगह एक छोटा बच्चा उन्हीं के अंदाज में बाहर आया. रिंग के अंदर मिस्टीरियो ने उसे पहले किक मारी. इसके बाद 619 और फ्रॉग स्प्लैश लगाकर धराशाई कर दिया.

---विज्ञापन---

आपको बता दें Raw में दिखाई देने वाले जॉन सीना का लिटिल वर्जन बिग लिटिल ब्रॉलर्स, माइक्रो चैंपियनशिप रेसिलंग और माइक्रो रेसलिंग फेडरेशन से साइको था. उसका असली नाम डेरेक पेम्बर्टन था. डॉमिनिक तो साइको की और हालत खराब करने वाले थे लेकिन सही वक्त पर रे मिस्टीरियो एंट्री कर ली. उनकी वजह से डॉमिनिक वहां से चले गए.

ये भी पढ़ें:-Survivor Series से पहले WWE Raw के जरिए 3 बड़ी बातें जो कंपनी ने इस हफ्ते इशारों-इशारों में बता

WWE Survivor Series 2025 में होगा बड़ा मैच

Survivor Series 2025 का आयोजन 29 नवंबर को होने वाला है. वहां पर जॉन सीना भी एक्शन में दिखाई देंगे. सीना अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ डिफेंड करेंगे. कुछ हफ्ते पहले ही सीना ने मिस्टीरियो को हराकर करियर में पहली बार टाइटल अपने नाम किया था. मिस्टीरियो कह चुके हैं कि वह सीना से अपना टाइटल वापस लेकर रहेंगे. अब देखना होगा कि वह सीना को हरा पाएंगे या नहीं.

ये भी पढ़ें:-WWE में John Cena के Last Time Is Now टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल तय, पूर्व ट्राइबल चीफ ने मारी शानदार एंट्री

First published on: Nov 25, 2025 02:37 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.