WWE: WWE Saturday Night’s Main Event का सफल समापन हो गया है. मेन इवेंट में गोल्डबर्ग और गुंथर के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ. मुकाबला काफी तगड़ा रहा. हालांकि, अंत में गोल्डबर्ग को हार का सामना करना पड़ा. हार के साथ गोल्डबर्ग के 28 साल के करियर का अंत हो गया है. यह उनका अंतिम मुकाबला था. गोल्डबर्ग ने 2003 में WWE में एंट्री की थी. इससे पहले उन्होंने WCW में अपना दम दिखाया था.
Saturday Night’s Main Event में क्या हुआ?
मेन इवेंट में हुए मैच में गोल्डबर्ग ने गुंथर को अच्छी चुनौती दी. हालांकि, द रिंग जनरल ने मैच में चीटिंग की कोशिश भी की. गोल्डबर्ग ने गुंथर को स्पीयर लगाया लेकिन दांव उल्टा पड़ गया. गुंथर हट गए और स्पीयर रेफरी को लग गया. इसका फायदा द रिंग जनरल ने उठाया. उन्होंने ब्रेस से दिग्गज पर अटैक किया. गुंथर की गोल्डबर्ग के बेटे गेज से भी बहस हुई. दोनों के बीच ब्रॉल होने वाला था लेकिन ऑफिशियल्स ने मामला संभाल लिया.
गोल्डबर्ग अंतत: चैंपियन को स्पीयर मारने में सफल रहे. इसके बाद उन्होंने गुंथर को जैकहैमर भी लगाया. हालांकि, वह जीत दर्ज करने में कामयाब नहीं रहे. वहां से गुंथर ने अपनी ताकत दिखाई. उन्होंने गोल्डबर्ग को स्लीपर होल्ड लॉक में फंसाया और इसके बाद जीत दर्ज कर ली. गोल्डबर्ग फेड आउट हो गए थे. वैसे अपने अंतिम मैच में गोल्डबर्ग ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. बहुत ही आसानी से वह हार भी गए.
GOLDBERG IS OUT!
---विज्ञापन---GUNTHER WINS!!@nbc | @peacock pic.twitter.com/2uUfdFnUaE
— WWE (@WWE) July 13, 2025
गुंथर का जबरदस्त प्रदर्शन
WWE में बतौर चैंपियन गुंथर का जबरदस्त प्रदर्शन जारी है. उन्होंने पिछले महीने जे उसो को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की थी. WWE ने एक बार फिर उनके ऊपर भरोसा जताया. सवाल यह है कि द रिंग जनरल का अगला विरोधी कौन होगा. पिछले हफ्ते सीएम पंक ने रिंग में गुंथर को धक्का देकर गिरा दिया था. इन दोनों की राइवलरी अब शुरू हो सकती है. गुंथर का आगामी एक लाइव इवेंट में पेंटा के साथ मैच बुक किया गया है. इस लिहाज से यह भी कहा जा सकता है कि गुंथर के अगले दुश्मन पेंटा हो सकते हैं. खैर आने वाले Raw के एपिसोड में पता चल जाएगा कि चैंपियन को कौन चुनौती देगा.
The Ring General stands tall. 😤
Gunther is still the World Heavyweight Champion! #AndStill #SNME pic.twitter.com/2EFeGVBeX4
— WWE (@WWE) July 13, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE Saturday Night’s Main Event रिजल्ट्स, 12 July, 2025: Goldberg की शर्मनाक हार, Jacob Fatu ने काटा बवाल