WWE: 58 साल की उम्र में गोल्डबर्ग WWE में अपना रिटायरमेंट मैच लड़ने जा रहे हैं. आगामी 12 जुलाई को होने वाले Saturday Night’s Main Event में उनकी भिड़ंत वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर के साथ होगी. फैंस इस मैच के लिए काफी उत्साहित हैं. गोल्डबर्ग ने Elimination Chamber 2022 में अंतिम मैच रोमन रेंस के खिलाफ लड़ा था, जहां उनकी हार हुई थी. खैर अपने आखिरी मैच से पहले दिग्गज ने विंस मैकमैहन के ऊपर आरोप लगाए हैं.
गोल्डबर्ग ने पिछले साल अपने रिटायरमेंट मैच के बारे में खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि इसके लिए विंस मैकमैहन ने उनसे वादा किया था. विंस 2022 में रिटायर हो गए थे. जनवरी, 2023 में उन्होंने दोबारा वापसी. जनवरी, 2024 में WWE की एक पूर्व कर्मचारी जेनेल ग्रांट द्वारा दायर एक गंभीर मुकदमे के कारण विंस को फिर से कंपनी छोड़नी पड़ी.
गोल्डबर्ग ने क्या कहा?
WWE में आखिरी मैच से पहले 11 Ali को गोल्डबर्ग ने अपना इंटरव्यू दिया. गोल्डबर्ग ने कहा कि विंस मैकमैहन की वजह से उनके रिटायरमेंट मैच में देरी हो गई. दिग्गज ने कहा,”नहीं यह मेरे पिछले मैच के बाद से ही बन रहा है. सच्चाई यह है और मुझे लगता है कि बहुत से लोग इसके बारे में जानते हैं कि मुझे रिटायरमेंट मैच का वादा किया गया था. मेरे कॉन्ट्रैक्ट में शामिल आखिरी मैच के बाद एक और मैच. यह विंस मैकमैहन और मेरे बीच था. और फिर विंस को निकाल दिया गया. बाकी सब इतिहास है”.
गोल्डबर्ग ने आगे कहा, “मुझे एक फोन आया. हालांकि, कुछ साल बाद और अब मैं उस 285 पाउंड के आदमी की तुलना में ज्यादा बूढ़ा और थका हुआ हूं जिसे आपने पहले देखा था. एक एथलीट होने के नाते मैं ना कभी नहीं कहूंगा. मुझे परवाह नहीं है कि मैं 70 साल का हूं क्योंकि मेरा 50 प्रतिशत हिस्सा इस धरती के 99 प्रतिशत लोगों से बेहतर हैं”.
क्या गुंथर को हरा पाएंगे गोल्डबर्ग?
गुंथर ने पिछले महीने Raw में जे उसो को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की थी. पिछले साल Bad Blood इवेंट में गुंथर और गोल्डबर्ग के बीच ब्रॉल होने वाला था लेकिन ट्रिपल एच और ऑफिशियल्स ने मामला रोक दिया. कंपनी ने वहीं पर गोल्डबर्ग और गुंथर के बीच मैच के संकेत दे दिए थे. कई लोगों का मानना है कि गोल्डबर्ग अपने अंतिम मैच में जीत दर्ज नहीं कर पाएंगे. वैसे गुंथर को हरा पाना दिग्गज के लिए काफी मुश्किल काम होगा. फिलहाल सभी की नजरें इस बात पर होंगी कि गोल्डबर्ग आखिरी मैच में कैसा प्रदर्शन करेंगे.
ये भी पढ़ें:-‘हार के बाद The Rock की मां से माफी मांगी’- WWE चैंपियन John Cena का चौंकाने वाला खुलासा